FB का नया इमोजी, कोरोना के दौरान अपने इमोशन्स दिखाना में करेगा मदद

नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook भी Coronavirus के दौरान कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध करा रहा है जिससे लोगों को इस बारे में जागरुकता मिल पाए। कंपनी ने जल्द ही एक नया रिएक्शन फीचर अपनी वेबसाइट और ऐप में जोड़ रहा है।

इस नए रिएक्शन का नाम Care रखा गया है। इससे जुड़ा एक पल्सिंग हार्ट रिएक्शन मेसेंजर यूजर्स को भी दिया जाएगा। कंपनी ने मैसेंजर पर रिएक्शन्स को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसे जल्द ही सभी यूजर्स के पास उपलब्ध करा दिया जाएगा। अभी तक यूजर्स को लाइक, लव, सैड, हाहा, एंग्री और वाओ के रिएक्शन्स ही दिए जाते थे।
Facebook की EMEA टेक कॉम्स मैनेजर Alexandru Voica ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है कि कंपनी दो नए रिएक्शन फीचर पेश कर रही है। वेबसाइट पर Care रिऐक्शन को अगले हफ्ते रोलआउट किया जाएगा। इसे लाइक, लव, सैड, हाहा, एंग्री और वाओ के रिएक्शन के साथ देखा जा सकेगा। वहीं, मैसेंजर में यह रिएक्शन रोलआउट कर दिया गया है। सभी यूजर्स के पास यह जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा। यह इमोजीज Coronavirus के दौरान अपने इमोशन्स शेयर करने के लिए पेश किया गया है।

अन्य समाचार