हड़ताली शिक्षकों के प्रति सहृदयता दिखाकर व जिम्मेवारी निभाए सरकार : डॉ. शशि

सीतामढ़ी। सरकार से अनुरोध है कि शिक्षक के प्रति सहृदयता व जिम्मेवारी दिखाए। जल्द से जल्द हड़ताल समाप्त कराने की पहल करे। साथ ही शिक्षकों को समुचित वेतन देते हुए यश का भागी बने। यह बात तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भावी प्रत्याशी व लंगट सिंह महाविद्यालय में रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. शशि कुमारी सिंह ने ये बात कही। कहा कि लगातार शिक्षक प्रताड़ित हो रहे हैं। आज शिक्षक भुखमरी के कगार पर खड़ा है। लेकिन, न तो संघ न ही मुख्यमंत्री की कानों पर जूं रेंग रहा। शिक्षक प्रतिनिधियों ने तो सरकार को हमेशा गलतफहमी में ही रखा कि शिक्षक की क्षमता क्या है और नतीजा सामने है कि सरकार को समुचित वेतन देने में हजार दिक्कतें आ रही हैं। सभी को पता है कि सरकार और शिक्षक प्रतिनिधियों की हमेशा से मिलीभगत रही है। वरना एक लाख 75 हजार पद की बलि ना चढ़ी होती जो कि नियम के विरुद्ध है। नियोजित शिक्षकों की बहाली ही साजिश की तहत हुई। समाज को बताया गया कि सरकार ने रोड पर के युवाओं को रोजगार दे दिया। जबकि, सच्चाई है कि वोट की राजनीति हुई। आज सरकार को समझ में आना चाहिए कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं और उनका सम्मान सर्वोपरि है। शिक्षा में ओछी राजनीति देश का भविष्य अंधकार में डाल देगी।

अन्य समाचार