बिहार से बाहर फंसे जिले के 96 हजार लोगों को एक-एक हजार की मदद

मधुबनी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। इस कारण जिले के हजारों लोग बिहार से बाहर फंसे हुए हैं। अन्य राज्यों में फंसे जिले के मूल निवासी 96,304 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अंतर्गत एक-एक हजार रुपये सहायता राशि बैंक खाता के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर जिले के वैसे सभी गांवों में जहां एक मार्च के बाद से विदेश से कोई भी व्यक्ति आया है, उन सभी गांवों में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना वायरस के मद्देनजर हाऊस टू हाऊस सर्वे जारी है। वहीं जिले में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजीटिव नहीं मिला है। अब तक जिले को सभी 235 सैंपल निगेटिव मिले हैं। इससे जिलेवासी एवं जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहे हैं। हालांकि अभी 45 सैंपल के जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिले में बीते दो से 16 अप्रैल तक जिले में बाहर से 721 लोग आए। इसमें विदेश से आने वाले 14 लोग शामिल हैं। जबकि देश के अंदर से आने वाले 688 व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से 695 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। 78 को मॉनीटरिग के लिए भेजा गया है। 235 लोगों की भी मॉनीटरिग शुरू कर दी गई है। 16 अप्रैल को भी 30 सैंपल जांच को लिए गए।

अब ड्रोन कैमरे से होगी लॉकडाउन की निगरानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार