कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा 20 बोरा अनाज बरामद



शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव से कुदरा ले जाए जा रहे जन वितरण प्रणाली के अनाज को ग्रामीणों ने पीछा करते हुए लेहरा गांव मे टेंपो सहित पकड़ लिया । हालांकि टेंपो चालक फरार हो गया।
घटनास्थल पर पहुंचे सिलारी पंचायत के मुखिया पारसनाथ पासवान ने बताया कि सिलारी गांव निवासी पीडीएस दुकानदार हरिद्वार राम टेंपो व पिकअप वैन पर जन वितरण प्रणाली का अनाज लादकर कालाबाजारी के लिए कुदरा ले जा रहा था। ग्रामीण राजू राम ने मुखिया को सूचना देकर दोनों वाहनों का पीछा किया। यह देख पीकअप वाहन अनाज लेकर कुदरा की ओर भागने लगा। जबकि लेहरा गांव के पास अपने को घिरते देख चालक टेम्पो छोड भाग निकला । सरपंच भीम कुमार , उप मुखिया अमरेश सिंह, पंच छविनाथ राम समेत दर्जनों ग्रामीण वहां उपस्थित हो गए । सूचना पर पहुंची करगहर पुलिस एवं शिवसागर सीओ ने 20 बोरा अनाज के साथ टेंपो को जब्त कर लिया। सिलारी के ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार हरिद्वार राम तीन महीने में एकबार अनाज बेच देता है। ग्रामीणों की माने तो सभी डीलर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रति व्यक्ति पांच किलो अतिरिक्त व निशुल्क दिए जाने वाले अनाज में चार किलो ही दे रहे है।
कोरोना से जंग में स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें- मौलाना कासमी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार