कही आपका स्मार्टफोन तो नही किया जा रहा है ट्रेस तो इस तरह से लगाए पता ?

कहीं आपका स्मार्टफोन टैप तो नहीं किया जा रहा इस तरह से जाने।

आज इस आर्टिकल में हम आपको स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आपको लगता है कि आपका स्मार्टफोन टैप किया जा रहा है तो इस आसान से ट्रिक से आप जान सकते हैं।
हम आपको 4 ऐसे USSD कोड्स के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका फोन टैप हो रहा है या नहीं।
1. कोड *#*#4636#*#* - इस कोड से आप अपने स्मार्टफोन की पूरी जानकारी पा सकते हैं जैसे कि बैटरी रैम स्टोरेजऔर वाईफाई के बारे में पता कर सकते हैं।
2. कोड ##002# - इस कोर्ट की मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर की गई सभी फॉरवार्डिंग कॉल्स को एक्टिवेट कर सकते हैं।
3. कोड *#21# - अगर आपके कॉल या SMS को कहीं और डायवर्ट किया जा रहा होगा तो इस USSD कोड की मदद से नंबर सहित पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी। आपको वह नंबर भी पता चल जाएगा जिस पर आपका कॉल डायवर्ट किया गया है।
4 कोड *#62# - इस कोड की मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर नेटवर्क नहीं आ रहे है उस समय फोन से डायल करेंगे तो आपको पता लगेगा कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर रीडायरेक्ट किया गया है या नहीं। कई बार आपका नंबर मोबाइल नेटवर्क कंपनी की गलती से आपके ऑपरेटर के नंबर पर रीडायरेक्ट हो जाता है।

अन्य समाचार