कोरोना महामारी के बीच बिहार में आंधी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार का मौसम अचानक से बदल गया है. मौसम विभाग ने भी बिहार में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 अप्रैल को पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गयी है.

मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी कि कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हवा की गति रहने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज भी इसका असर कुछ जिलों में दिख सकता है.
राज्य के पूर्वी भाग में भी एक-दो जगहों पर तेज आंधी और बारिश की स्थिति रही. वहीं, मौसम विभाग ने 20 अप्रैल के लिए आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
आज सुबह भी आसमान में बादल छाये रहे और हल्की फुल्की बारिश भी हुई है.

अन्य समाचार