Live Coronavirus in India Live Updates: देशभर में संक्रमितों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली


खास बातें
— ANI (@ANI) April 19, 2020 09:17 AM, 19-Apr-2020 देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15712 हुई केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,712 हो गई है। जिसमें 12,974 सक्रिय हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है। 09:06 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 1893 हुए, अब तक 43 की मौत दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नए मामले सामने आने के साथ यहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1893 हो गई। साथ ही, एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई। केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है। 09:00 AM, 19-Apr-2020 यूपी में कोरोना पॉजिटिव के 43 नए मामले दर्ज किए गए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अनुसार, शनिवार को कोरोना के लिए 851 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें से 43 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। — ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 08:47 AM, 19-Apr-2020 मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट कोरोना वायरस महामारी ने राजस्थान के भीलवाड़ा के मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी तक का संकट खड़ा कर दिया है। हालात ये हैं कि मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए किसानों के खेत में फसल कटाई व समेटने के बाद जो एक-एक दाना होता है उसको समेट कर शाम की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं।एक महिला मजदूर ने बताया कि हमें कोरोना की वजह से रोजगार नहीं मिल रहा है। शाम के भोजन के लिए यहां एक-एक दाना बीन कर इसको बेच कर शाम के भोजन की व्यवस्था करते हैं। मास्क लगाने के सवाल पर वो कहती हैं- हम पुरानी संस्कृति की महिला हैं जो मास्क की जगह हमेशा घूंघट निकालती हैं। — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020 07:58 AM, 19-Apr-2020 यूपी के आगरा में 45 नए मामले आगरा के कलेक्टर प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 241 हो गई है। — ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 07:14 AM, 19-Apr-2020 गुरुग्राम में एक की मौत गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:03 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में भीड़ दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। यहां सुबह छह से 11 और दोपहर दो से शाम के 6 बजे तक फलों और सब्जियों की खरीदारी हो सकती है। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
09:17 AM, 19-Apr-2020 देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15712 हुई केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,712 हो गई है। जिसमें 12,974 सक्रिय हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है।
09:06 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 1893 हुए, अब तक 43 की मौत दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नए मामले सामने आने के साथ यहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1893 हो गई। साथ ही, एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई। केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है।
09:00 AM, 19-Apr-2020 यूपी में कोरोना पॉजिटिव के 43 नए मामले दर्ज किए गए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अनुसार, शनिवार को कोरोना के लिए 851 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें से 43 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। — ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 08:47 AM, 19-Apr-2020 मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट कोरोना वायरस महामारी ने राजस्थान के भीलवाड़ा के मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी तक का संकट खड़ा कर दिया है। हालात ये हैं कि मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए किसानों के खेत में फसल कटाई व समेटने के बाद जो एक-एक दाना होता है उसको समेट कर शाम की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं।एक महिला मजदूर ने बताया कि हमें कोरोना की वजह से रोजगार नहीं मिल रहा है। शाम के भोजन के लिए यहां एक-एक दाना बीन कर इसको बेच कर शाम के भोजन की व्यवस्था करते हैं। मास्क लगाने के सवाल पर वो कहती हैं- हम पुरानी संस्कृति की महिला हैं जो मास्क की जगह हमेशा घूंघट निकालती हैं। — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020 07:58 AM, 19-Apr-2020 यूपी के आगरा में 45 नए मामले आगरा के कलेक्टर प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 241 हो गई है। — ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 07:14 AM, 19-Apr-2020 गुरुग्राम में एक की मौत गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:03 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में भीड़ दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। यहां सुबह छह से 11 और दोपहर दो से शाम के 6 बजे तक फलों और सब्जियों की खरीदारी हो सकती है। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 08:47 AM, 19-Apr-2020 मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट कोरोना वायरस महामारी ने राजस्थान के भीलवाड़ा के मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी तक का संकट खड़ा कर दिया है। हालात ये हैं कि मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए किसानों के खेत में फसल कटाई व समेटने के बाद जो एक-एक दाना होता है उसको समेट कर शाम की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं।एक महिला मजदूर ने बताया कि हमें कोरोना की वजह से रोजगार नहीं मिल रहा है। शाम के भोजन के लिए यहां एक-एक दाना बीन कर इसको बेच कर शाम के भोजन की व्यवस्था करते हैं। मास्क लगाने के सवाल पर वो कहती हैं- हम पुरानी संस्कृति की महिला हैं जो मास्क की जगह हमेशा घूंघट निकालती हैं। — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020 07:58 AM, 19-Apr-2020 यूपी के आगरा में 45 नए मामले आगरा के कलेक्टर प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 241 हो गई है। — ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 07:14 AM, 19-Apr-2020 गुरुग्राम में एक की मौत गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:03 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में भीड़ दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। यहां सुबह छह से 11 और दोपहर दो से शाम के 6 बजे तक फलों और सब्जियों की खरीदारी हो सकती है। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
08:47 AM, 19-Apr-2020 मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट कोरोना वायरस महामारी ने राजस्थान के भीलवाड़ा के मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी तक का संकट खड़ा कर दिया है। हालात ये हैं कि मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए किसानों के खेत में फसल कटाई व समेटने के बाद जो एक-एक दाना होता है उसको समेट कर शाम की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं।एक महिला मजदूर ने बताया कि हमें कोरोना की वजह से रोजगार नहीं मिल रहा है। शाम के भोजन के लिए यहां एक-एक दाना बीन कर इसको बेच कर शाम के भोजन की व्यवस्था करते हैं। मास्क लगाने के सवाल पर वो कहती हैं- हम पुरानी संस्कृति की महिला हैं जो मास्क की जगह हमेशा घूंघट निकालती हैं। — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020 07:58 AM, 19-Apr-2020 यूपी के आगरा में 45 नए मामले आगरा के कलेक्टर प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 241 हो गई है। — ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 07:14 AM, 19-Apr-2020 गुरुग्राम में एक की मौत गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:03 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में भीड़ दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। यहां सुबह छह से 11 और दोपहर दो से शाम के 6 बजे तक फलों और सब्जियों की खरीदारी हो सकती है। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020 07:58 AM, 19-Apr-2020 यूपी के आगरा में 45 नए मामले आगरा के कलेक्टर प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 241 हो गई है। — ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 07:14 AM, 19-Apr-2020 गुरुग्राम में एक की मौत गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:03 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में भीड़ दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। यहां सुबह छह से 11 और दोपहर दो से शाम के 6 बजे तक फलों और सब्जियों की खरीदारी हो सकती है। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
07:58 AM, 19-Apr-2020 यूपी के आगरा में 45 नए मामले आगरा के कलेक्टर प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 241 हो गई है। — ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020

07:14 AM, 19-Apr-2020 गुरुग्राम में एक की मौत गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:03 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में भीड़ दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। यहां सुबह छह से 11 और दोपहर दो से शाम के 6 बजे तक फलों और सब्जियों की खरीदारी हो सकती है। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 19, 2020 07:03 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में भीड़ दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। यहां सुबह छह से 11 और दोपहर दो से शाम के 6 बजे तक फलों और सब्जियों की खरीदारी हो सकती है। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
07:03 AM, 19-Apr-2020 दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में भीड़ दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। यहां सुबह छह से 11 और दोपहर दो से शाम के 6 बजे तक फलों और सब्जियों की खरीदारी हो सकती है। — ANI (@ANI) April 19, 2020 07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 19, 2020 07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
07:00 AM, 19-Apr-2020 सब्जी बाजार में जुटी भारी भीड़ गुजरात के मोरबी स्थित सब्जी बाजार में लॉकडाउन के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 18, 2020 05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
05:13 AM, 19-Apr-2020 4200 गाड़ियों को जब्त किया कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4200 गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए खास अभियान भी चला रही है: किशोर बाबू, डीसीपी, कलबुर्गी — ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 18, 2020 05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
05:10 AM, 19-Apr-2020 आम का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र के नाशिक में आम के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 18, 2020 04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
04:34 AM, 19-Apr-2020 डॉक्टर्स और प्रशासन की पहले से 20 बेड वाला आईसीयू तैयार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे ने बताया कि महाराष्ट्र के मीरा भयंडर में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष अस्पताल नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। हमनें अभी 13-14 दिन में 20 बेड वाले आईसीयू तैयार किए हैं। — ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 18, 2020 04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
04:30 AM, 19-Apr-2020 लॉकडाउन में कई लोग कर रहे हैं दिक्कतों का सामना दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करने वालों को कोरोना लॉकडाउन की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है और इस वक्त अनाज खत्म होने पर समझा नहीं आ रहा है कि क्या करें। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 18, 2020 01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020 12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
01:22 AM, 19-Apr-2020 पुणे में 47 नए संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। — Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2020

12:46 AM, 19-Apr-2020 इंदौर में एक की मौत, नौ संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 18, 2020 12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
12:29 AM, 19-Apr-2020 भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 हुई, अब तक 507 की मौत दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांदनी महल पुलिस थाने का एक कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वह चांदनी महल के एसएचओ का ड्राइवर है। कांस्टेबल के परिवार से क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। — ANI (@ANI) April 18, 2020 यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स

अन्य समाचार