विदेश से आए लोगों का डोर टू डोर सर्वे करने में जुटे कर्मी



रोहतास। बीते माह एक मार्च से अबतक विभिन्न देशों से जिले में आए लोगों की पहचान के लिए शुक्रवार से डोर टू डोर सर्वे का कार्य शुरू हो गया। पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर स्वास्थ्य व आइसीडीएस से जुड़े कर्मी घर-घर जाकर सर्वे करने में जुट गए हैं। इस दौरान कर्मी ये पता लगा रहे हैं कि किस घर में पिछले डेढ़ माह के अंदर कोई व्यक्ति विदेश से आया है की नहीं। आने की सूचना मिलते ही वे विहित प्रपत्र में नाम समेत पूरा ब्यौरा अंकित कर रहे हैं। साथ ही उनके अंदर सर्दी-खांसी, बुखार व सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। वहीं सदर अस्पताल में इसे ले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। यूनीसेफ, डब्लूएचओ व केयर संस्था के प्रतिनिधि का भी सहयोग लिया जा रहा है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की नकेल यह भी पढ़ें
सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा की माने तो एक मार्च से अब तक विभिन्न देशों से जिले में आए लोगों का पता लगाने के लिए शुक्रवार से सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया। दो चरण में होने वाले सर्वे का पहला चरण 17 से 21 अप्रैल व दूसरा चरण 22 से 24 अप्रैल तक का होगा। प्रखंड स्तर के चिकित्सा अधिकारी चिह्नित लोगों का स्क्रीनिंग करेंगे। पिछले डेढ़ माह में विभिन्न देशों से साढ़े पांच सौ लोगों के जिले में आने की सूचना है। कर्मियों को प्रतिदिन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार