बड़ी खबर LIVE: कोरोना संकट के बीच मेरठ के निजी अस्पताल ने अखबार में विज्ञापन देकर कहा, मुस्लिमों का नहीं करेंगे इलाज

महाराष्ट्र सरकार ने कल से कुछ व्यावसायिक गतिविधियों शुरू करने का फैसला लिया

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, "कल से हम कुछ वित्तीय गतिविधियां शुरू कर रहे हैं। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो कोरोना संकट से बाहर आने के बाद वित्तीय संकट में घिर जाएंगे। हम कुछ व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित तरीके से शुरू कर रहे हैं। सौभाग्य से हमारे कई जिलों में कोरोना वायरस के शून्य मामले सामने आए हैं।"
Tomorrow onwards we're starting some financial activities. As we don't run our economy now, we'll be in financial crisis after we come out of Corona crisis. We're starting some business activities in a limited way. Fortunately,several of our dists have zero positive case: Maha CM pic.twitter.com/p6tUws47yj
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ. हर्षवर्धन ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया
Delhi: Union Minister for Health & Family Welfare, Dr Harsh Vardhan visited Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital today. It is one of the dedicated #COVID19 centres in the national capital. A total of 1893 positive cases have been reported in Delhi so far. pic.twitter.com/mvBjgN4L7l
हरियाणा: भोंडसी जेल वार्डन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया
हरियाणआ के भोंडसी के जेल वार्डन को भिवानी में अपने घर से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ड्यूटी में शामिल होने से पहले उनका सैंपल लिया गया था। जेल में कोई भी उनके संपर्क में नहीं आया है।
Jail warden of Bhondsi Jail tests positive for #COVID19 after returning from his home in Bhiwani. He was tested positive before he joined duty and no one at the Jail came in contact with him: Chief Medical Officer Gurugram, Haryana
गुजरात में कोरोना वायरस के 228 नए मामले आए सामने, 5 लोगों की हुई मौत
गुजरात में कोरोना वायरस के 228 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही पांच लोगों की मौत भी हो गई है। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1604 हो गई है। राज्य में अब तक 58 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है।
228 new #COVID19 positive cases and 5 more deaths reported since last evening in Gujarat. Total number of positive cases in the state rises to 1604, total death toll 58: Gujarat Health Department
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4 नए मामले आए सामने
4 new positive cases of #COVID19 reported in the Mysuru cluster in the State. Out of the 4 patients, 2 patients have travel history to Delhi. The total number of positive cases in the State is 388: Government of Karnataka pic.twitter.com/FBjxkLNjTM
दिल्ली: ठीक होने के बाद ASI बोले- मैंने हमेश ये सोचा कि मुझे कोरा नहीं सामान्य बीमारी हुई है
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एएसआई ट्रैफिक जीत सिंह ने ठीक होने के बाद कहा, "मेरे दिमाग में यह कभी नहीं रहा कि मुझे कोरोना है। मेरे मन में था कि मुझे सामान्य बीमारी है मैं ठीक हो जाऊंगा। जहां मैं भर्ती था वहां डॉक्टरों ने बहुत ध्यान रखा और हौसला बढ़ाया। मैं बहुत ही जल्दी ठीक हो गया।"
केंद्र के मुताबिक, कोरोना हॉटस्पॉट और कंटोनमेंट जोन में छूट नहीं दी जा सकती: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार का कहना है कि जो हॉटस्पॉट और कंटोनमेंट जोन हैं उनमें ढील फिलहाल नहीं दी जानी चाहिए। दिल्ली में 11 जिले हैं और 11 के 11जिले हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक, कंटोनमेंट जोन में ढील नहीं दी जा सकती।"
सीएम केजरीवाल ने कहा, "आज की तारीख में दिल्ली में 77 कंटोनमेंट जोन हैं। दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण के बाहर नहीं है। आज दिल्ली में 1,893 केस हैं, इनमें से 26 आईसीयू में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं।"
Currently, lockdown is necessary. No relaxations should be given in the hotspots in the city. On 27th April, a review meeting will be held again: Delhi CM Arvind Kejriwal#COVID19 pic.twitter.com/6xzrmI9tpf
बिहार में कोरोना का एक और मामला आया सामने, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हुई
A 55-year-old man (a close contact of an earlier positive case) from Bihar Sharif has tested positive for COVID19, taking the total number of positive cases in the State to 87: Bihar Principal Health Secretary
देश में लॉकडाउन के बीच गैरजरूरी सामानों की सप्लाई को लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों पर रोक जारी: गृह मंत्रालय
Supply of non-essential goods by e-Commerce companies to remain prohibited during lockdown: Ministry of Home Affairs (MHA) pic.twitter.com/5wuB3mLXoT
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 44 नए मामले आए सामने
44 new COVID19 positive cases reported in the State in the last 24 hours; the total number of positive cases in the State is 647: Arja Srikanth, Nodal Officer, COVID-19, #AndhraPradesh
उत्तराखंड: हरिद्वार और नैनीताल जिलों को 'रेड जोन' घोषित
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 42 पहुंचने के बाद हरिद्वार और नैनीताल जिलों को 'रेड ज़ोन' घोषित किया गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव युगल किशोर पंत के अनुसार, राज्य में 80 प्रतिशत मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के हैं।
Uttarakhand: Haridwar & Nanital districts declared 'Red Zone' after the total number of Coronavirus positive cases in the state reaches 42. According to Yugal Kishor Pant, Additional Secretary (Health), 80% of the cases in the State are from Dehradun, Haridwar&Nainital districts
कोरोना संकट के बीच मेरठ के निजी अस्पताल ने अखबार में विज्ञापन देकर कहा, मुस्लिमों का नहीं करेंगे इलाज
देश भर में कोरोना वायरस से जंग के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के निजी अस्पताल ने मुस्लिम समुदाय को कोरोना महामारी का खतरा बता उनके इलाज पर पाबंदी लगा दी। साथ ही अस्पताल ने इस संबंध में अखबार में एक विज्ञापन भी दे दिया। सोशल मीडिया पर विज्ञापन के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद अस्पताल ने दोबारा अखबार में स्पष्टीकरण देकर माफी मांगी है। इस बीच मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना प्रभारी इन्चौली को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
दिल्ली में अब तक कोरोन वायरस के 1893 केस आ चुके हैं सामने
There are a total of 1893 positive cases in Delhi including 186 cases from yesterday. We have got 42,000 rapid testing kits, a trial run being done at LNJP hospital. Our target is to do 42,000 tests in one week's time: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/5uTRBEhzpM
मध्य प्रदेश: तीन राजस्व अधिकारी शराब की बोतलों के साथ दिखे, हुई कार्रवाई
मध्य प्रदेश रायसेन जिले के 3 राजस्व विभाग के अधिकारियों की शराब की बोतलों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बरेली उपमंडल मजिस्ट्रेट ने तीनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।।
Madhya Pradesh: 3 revenue department officials have been suspended in Raisen district, by the Bareli Sub Divisional Magistrate, after a photograph showing them holding liquor bottles went viral on social media. pic.twitter.com/edC7VxGr8P
दिल्ली लेडी हार्डिंग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाए गए 10 महीने के बच्चे में कोरोना की पुष्टि
दिल्ली लेडी हार्डिंग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सांस की बीमारी के इलाज के लिए लाए गए एक 10 महीने के बच्चे का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। बच्चे के पिता का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं बच्ची की मां की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। यह मामले सामने आए के बाद अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि बाल चिकित्सा आईसीयू को सैनिटाइज किया जा रहा है।
A 10 mnt old baby who was brought by his father to the Emergency ward of Lady Hardinge hospital for respiratory ailments tests positive for COVID19.The father also tests positive. The mother's test report awaited. The pediatric ICU is now being sanitized: Hospital official
दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टरों और 6 नर्सों में कोरोना की हुई पुष्टि
दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टरों और 6 नर्सों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। अस्पताल प्रशासन ने सभी 8 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया है। उनके कॉन्टेक्ट्स की ट्रेसिंग जारी है। अस्पताल के प्रशासन कंटोनमेंट प्लान के लिए बैठक कर रहा है।
2 doctors&6 nurses of Delhi's Lady Hardinge hospital test positive for COVID19. Hospital authorities have quarantined all 8 healthcare staff. Their contact tracing has been started. Hospital authorities holding a meeting for the containment plan of the hospital: Hospital official
राजस्थान में कोरोना वायरस के 44 नए केस आए सामने, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1395
44 new #COVID19 positive cases, 1 death reported in the State today; the total number of cases is 1395: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/i4PDWMKBoh
देश में कोरोना वायरस से अब तक 507 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 15712 पहुंची
देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही इससे मौतें भी हो रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों को मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 507 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15712 हो गई है। इसमें 12927 केस सक्रिय हैं। 2230 लोगों को इलाज के बात अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
Total number of COVID-19 positive cases rise to 15712 in India (including 12974 active cases, 2230 cured/discharged/migrated people and 507 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/F1H225JA56
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से थाना प्रभारी की मौत
देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से दुखद खबर है। यहां पर कोरोना वायरस से थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई है। बीते दिनों थाना प्रभारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
लखनऊ KGMU में जांच के बाद कोरोना के 43 नए मामले आए सामने
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कल कोरोना वायरस के लिए टेस्टकिए गए 851 सैंपल में से 43 के नतीजे पॉजिटिव आए हैं।
Out of the 851 samples tested yesterday for #COVID19, results of 43 are positive: King George's Medical University, Lucknow pic.twitter.com/lBeAjgPQqn
अमेरिका ने कहा, अगर कोरोना फैलाने का दोषी पाया गया चीन तो उसे भुगतना होगा अंजाम
China needs to be accountable about coronavirus spread: PompeoRead @ANI Story | https://t.co/TL8LuGlE6e pic.twitter.com/u1R68nBPxD
आगरा में कोरोना वायरस के 45 नए मामले आए सामने
45 new positive cases of COVID19 reported in Agra, taking the total number of positive cases to 241: Agra DM Prabhu N Singh
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी
Himachal Pradesh: Keylong in Lahaul Spiti district received snowfall yesterday. pic.twitter.com/yyImuH3Ntt
गुरुग्राम में कोरोना वायरस से 50 साल के व्यक्ति की मौत
A 50-year-old person who had tested positive for #COVID19 & passed away at around 12 am: Gurugram District Administration #Haryana
दिल्ली: आजादपुर मंडी में खरीदारी करते दिखे लोग
Delhi: People at Azadpur Sabzi Mandi to buy essentials, amid #CoronaLockdown. The sale of vegetables and fruits is done here from 6 am-11am & 2 pm-6pm. pic.twitter.com/LqqeeAq03L
उत्तर प्रदेश के कानपुर में काम नहीं मिलने से ऑटो ड्राइवर परेशान
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से कानपुर में ऑटो ड्राइवरों का काम नहीं मिल पा रहा है। ऑटो ड्राइवर काफी परेशानी हैं। एक ऑटो ड्राइवर ने बताया, "जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से कोई सवारी नहीं मिली है। यहां खाना बांटने वाले आते हैं उन्हीं के सहारे बैठे हैं, मिल जाता है तो परिवार के लिए भी ले जाते हैं।"
उत्तर प्रदेश: सहारपुर में अब तक कोरोना के 20 हॉस्पॉट चिन्हित किए जा चुके हैं
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के जिला अधिकारी ने अखिलेश सिंह ने बताया, "अब तक सहारनपुर में 20 हॉटस्पॉट चिन्हित किए जा चुके हैं। इनमें से गंगोह कस्बे और देवबंद को पूरी तरह से सील कर दिया है। देवबंद के सभी 25 वार्ड को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया है और सभी में कंटोनमेंट का काम चल रहा है।"
दिल्ली: गाजीपुर सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी को नजरअंदाज करते दिखे लोग
दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी में आज सुबह खरीदारी करने आए लोग सामाजिक दूरी को नजरअंदाज करते दिखे।
अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 1891 लोगों की मौत, अब तक 39 हजार से ज्यादा की गई जान
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर 1891 लोगों की मौत हो हो गई है। अब तक अमेरिका में 39 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 7 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं।
United States records 1,891 #coronavirus deaths in past 24 hours, according to Johns Hopkins: AFP news agency

अन्य समाचार