आदेश के उल्लंघन पर वकीलों के विरुद्ध होगी कार्रवाई



कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव को लेकर रोहतास बार एसोसिएशन के द्वारा गत 15 अप्रैल को कार्य से अलग रहने के लिए गए निर्णय का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। स्टेट बार काउंसिल से ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
जिला विधिज्ञ संघ के सचिव कामेश्वर सिंह ने बताया कि सभी विधिज्ञ संघों द्वारा 15 अप्रैल को आवेदन जिला जज को दिया था। जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि लॉकडाउन तक सभी अधिवक्ता कार्य से अलग रहेंगे। लेकिन कुछ वकीलों के द्वारा संघ के आदेश का उल्लंघन किया गया है, और कुछ के द्वारा आदेश के उल्लंघन का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर वैसे वकीलों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है और उनके विरुद्ध स्टेट बार काउंसिल को भी लिखा जाएगा। कहा कि ऐसे अधिवक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है। बताते चलें कि केंद्र सरकार के द्वारा दूसरा चरण का लॉक डाउन 15 अप्रैल से 3 मई तक के लिए है। इस विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा एक बैठक कर पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन करने का निर्णय लिया गया था। जिसको कुछ अधिवक्ता तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की नकेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार