राशन मिलने में हुई गड़बड़ी तो नपेंगे डीलर: एसडीओ

सहरसा। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण अन्य प्रशासनिक व्यस्तता के बावजूद जिले के दोनो एसडीओ व आपूर्ति विभाग के अन्य पदाधिकारी अनवरत खाद्यान्न वितरण का जायजा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत मुफ्त चावल एवं अप्रैल माह का सामान्य वितरण चल रहा है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के सभी आपूर्ति निरीक्षक को पूरी तरह चौकस रहकर खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। रविवार को भी सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, सिमरीबख्तियारपुर एसडीओ बीरेन्द्र कुमार, आपूर्ति निरीक्षक शहरी क्षेत्र संजुला कुमारी नगरीय क्षेत्र के अलावा सभी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी के अलावा बीडीओ और सीओ भी जनवितरण दुकानों का निरीक्षण करते रहे।

सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने नरियार समेत कई पंचायतों में डीलरों के खाद्यान्न वितरण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन के साथ डीलर भी जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील रहे। कहीं से भी राशन नहीं देने कम खाद्यान देने अथवा अधिक राशि लिए जाने की शिकायत पर न सिर्फ डीलरों पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी, बल्कि आपदा अधिनियम के तहत उनपर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी। उन्होंने सदर अनुमंडल के सभी आपूर्ति निरीक्षकों को डीलरों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया।

अन्य समाचार