बिना ग्रुप बनाए एक साथ भेजना है 256 लोगों को मैसेज, तो अपनाएं WhatsApp की ये सीक्रेट ट्रिक

नई दिल्ली। व्हाट्सएप समय के साथ अपने फंक्शन में कोई न कोई बदलाव करता है। इसी बदलाव के तहत एप में कई नए फीचर रोलआउट होते रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान व्हाट्सएप का इस्तेमाल और ज्यादा बढ़ गया है। लोग व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दोस्तों, परिवारवालों और रिश्तेदारों से वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल के जरिए जुड़े रहते हैं। व्हाट्सएप के जरिए फोटोज, वीडियोज आपस में शेयर करते हैं। हालांकि, व्हाट्सएप में कई ऐसे सीक्रेट फीचर्स भी है, जिसके बारे में शायद आपको मालूम नहीं होगा।

आपको बता दें कि व्हाट्सएप में ऐसा फीचर भी है, जिसपर आप बिना ग्रुप (WhatApp groups) बनाए आप 256 लोगों को आसानी से मैसेज भेज सकते हैं। इस फीचर का नाम इंट्रेस्टिंग फीचर है। आइए जानते ये फीचर कैसे काम करता है।
फॉलो करें ये स्टेप्स..
-व्हाट्सएप ओपन करें। अब आपको दाई तरफ तीन डॉट नजर आएंगे। जिसपर आपको टैप करना है।
-क्लिक करने पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे। अब आपको इनसे से New Broadcast को सेलेक्ट करना है।
-अब आपको उन सभी कॉन्टैक्ट को सलेक्ट करना है, जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
-ध्यान रखें, जिन्हें आपको मैसेज भेजना है, उनका नंबर कॉन्टैक्ट में सेव होना चाहिए।
-जब मैसेज भेजने वालों की लिस्ट तैयार हो जाए, तो ग्रीन टिक पर क्लिक कर दें।
-अब आपके पास एक लिस्ट तैयार हो जाएगी, इस लिस्ट में लिखे सभी लोगों के पास आप एक साथ मैसेज भेज सकते हैं।
-इस तरह से मैसेज भेजने से किसी को बिल्कुल मालूम नहीं चलेगा कि आपने कई लोगों को एक साथ एक मैसेज भेजा है।
-इस फीचर के इस्तेमाल से आपका टाइम बच जाएगा। साथ ही, बहुत सारे लोगों को एक साथ मैसेज भी Send हो जाएगा, वो भी बिना ग्रुप बनाए।

अन्य समाचार