आंधी-बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग

संसू,करजाईन बाजार: गत एक सप्ताह में दो बार तेज आंधी और बारिश से मक्का, सूर्यमुखी सहित आम एवं लीची की फसलें बर्बाद हो गई हैं। मौसम की बेरुखी ने किसानों की एक तरह से कमर तोड़ दी है। किसानों की बर्बादी को देखते हुए रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव प्रशांत कुमार ने सरकार से सुपौल जिला के किसानों की क्षति का आकलन कर जल्द मुआवजा देने की मांग की है। प्रशांत कुमार ने कहा कि तेज आंधी और बारिश से जिले के किसानों की फसल को व्यापक क्षति हुई है। मक्का, सूर्यमुखी के साथ-साथ आम व लीची की फसल तो काफी बर्बाद हो गई है। रालोसपा नेता ने कहा कि इस इलाके के किसानों की पूरा अर्थ व्यवस्था खेती पर ही निर्भर है। ऐसे में फसलों के व्यापक नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ दी है। कहा कि एक तो कोरोना वायरस को लेकर किसान ऐसे ही परेशान हैं। दूसरी तरफ मौसम की बेरूखी ने सब कुछ चौपट कर दिया है। उन्होंने सरकार से क्षति का आकलन कर जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

उजड़ गया आशियाना, कैसे बनाएं सुरक्षित ठिकाना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार