करमनतरी जंगल में छापेमारी, फायरिग करते हुए भागे नक्सली

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): खड़गपुर थाना क्षेत्र के करमनतरी जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस प्रशासन ने कई सामान बरामद किया है। पुलिस और एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि करमनतरी जंगली इलाके में हार्डकोर नक्सली बहादुर कोड़ा अपने नक्सली साथियों के साथ कैंप किए हुए हैं। सूचना के आधार पर खड़गपुर पुलिस तथा एसएसबी जवानों ने जंगली इलाके में छापेमारी की। पुलिस व एसएसबी जवानों ने देखा कि जंगल में करमनतरी टिल्हा के पास आग जला हुआ है। जहां पर नक्सली बैठे हुए हैं। सतर्कता बरतते हुए पुलिस व एसएसबी की टीम आगे बढ़ी लेकिन पुलिस की आहट मिलते ही फायरिग करते हुए नक्सली बहादुर कोड़ा और उसके साथी भाग निकले। नक्सलियों में कई पुरुष व महिला शामिल थे। जवानों ने कुछ दूर पीछा भी किया गया लेकिन सभी नक्सली भाग निकले। जिस स्थल पर नक्सलियों का जमावड़ा लगा था, उस स्थल की तलाशी लेने के दौरान एक तीर, तीन बीजर, 7.62 एमएम का एक खोखा, नौ पीस कॉलीन ऑल टेबलेट, दो पीस क्वारडिडम, दो पीस कास्टर, एक पीस लुलीडीला, एक पीस हेमपुष्पा दवाइयां बरामद की गई है। इस अभियान में कई पुलिस पदाधिकारी व एसएसबी के पदाधिकारी व एसएसबी के जवान मौजूद थे। इधर, डीआइजी मनु महाराज ने कहा कि बहादुर कोड़ा के नेतृत्व में कुछ नक्सलियों के करमनतरी टिल्हा में जुटे होने की सूचना पर एसएसबी और पुलिस बल ने कार्रवाई की लेकिन, अंधेरे का लाभ उठा कर नक्सली भाग गये।

एमयू में शुरू होगी माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार