निगरानी टीम का सदस्य बता डीलरों से वसूली में एक गिरफ्तार

सिवान । स्थानी एमओ अरुण कुमार उपाध्याय ने प्रखंड मुख्यालय के दो लोगों के विरुद्ध अपने को जिला निगरानी टीम का सदस्य बता डीलर से अवैध वसूली के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार सिसवन निवासी व्यक्ति बूटन मियां है। बताया जाता है कि प्रखंड के कचनार गांव में डीलर कमलेश्वर मिश्रा रविवार को ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण कर रहे थे तभी सिसवन निवासी बूटन मियां एवं रंजीत कुमार प्रसाद अपने को डीएम द्वारा गठित निगरानी टीम के सदस्य बता डीलर के पांच पहुंचकर कागज, कांटा, राशन वितरण आदि की जांच करने लगे और उसमें त्रुटि बताकर जुर्माना के रूप में पांच हजार रुपये की मांग की। इसके पूर्व गांव के ही चार डीलर द्वारा उस फर्जी टीम को एक-एक हजार रुपया ठग लिया गया था। डीलर कमलेश्वर मिश्रा को संदेह हुआ तो उन्होंने वरीय पदाधिकारी को कर्मियों व गाड़ी की फोटो बीडीओ को भेजी। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बूटन मियां की पहचान कर ली तथा डीलर को निर्देश दिया कि उस व्यक्ति


पकड़ कर वहीं रखा जाए। इसके बाद बीडीओ ने इसकी सूचना थाने तथा एसडीओ को दी। एसडीओ संजीव कुमार ने एमओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। वहीं मौके पर पुलिस कचनार गांव पहुंची। पुलिस आने की सूचना मिलते रंजीत कुमार प्रसाद बाइक लेकर फरार हो गया जबकि ग्रामीणों ने बूटन मियां को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष अरविद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। सोमवार को जेल भेजा जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार