सर्वे को पहुंची आशा कर्मी के साथ दु‌र्व्यवहार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : दूसरे राज्यों से घर लौटे लोगों की सर्वे करने पहुंचीं आशा कार्यकर्ता के साथ दु‌र्व्यवहार व मारपीट करने का मामला सामने आया है। रविवार की दोपहर को पीड़िता के लिखित शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। कोरोना फाइटर्स से दु‌र्व्यवहार करनेवाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के हालामाला पंचायत स्थित बालूबाड़ी गांव निवासी नौरोज बेगम पति तौकीर आलम बालूबाड़ी पोषक क्षेत्र संख्या चार की आशा कार्यकर्ता हैं। रविवार सुबह उन्हें बालूबाड़ी निवासी इस्तेसार आलम पिता मो.इकबाल के बाहर से आने की जानकारी मिली। जानकारी के बाद नौरोज नियमानुसार इस्तेसार के घर सर्वे के लिहाज जानकारी जुटाने उसके घर पहुंची। लेकिन दरवाजे पर बैठे इकबाल ने उसे रोक दिया और दु‌र्व्यवहार किया। नौरोज बेगम द्वारा विरोध करने पर इकबाल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पिटाई कर दी। इस दौरान इकबाल ने नौरोज का सामान छीन लिया और मास्क भी फाड़ दिया।
क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम ने की पूर्वाभ्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार