स्कार्पियो सवार ने बिदुपुर बाजार में रुपये लुटाए

हाजीपुर । राघोपुर के एक कोरोना मरीज की पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत और उसके कई संबंधियों को क्वारंटाइन कराकर प्रशासन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने में जुटा है। रविवार सुबह छह बजे स्कॉर्पियो सवार ने बिदुपुर में हड़कंप मचा दिया। प्रशासन के कान खड़े हो गए। जानकारी के अनुसार बिदुपुर के सबसे भीड़ वाले इलाके जहां लोगों की गतिविधि सुबह से शुरू हो जाती है, हाजीपुर की ओर से महनार की तरफ जा रही स्कॉर्पियो से बिदुपुर थाना एवं प्रखंड मुख्यालय से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित मायाराम हाट के निकट 100 एवं 500 के नोट फेंके गए। अधिकांश लोग जिनके घर के बाहर दुकान बनी है, के द्वारा फेंके गए रुपये को उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक राजद नेता ने दादागिरी के बल पर रुपये में हिस्सेदारी बटोरी। देखने वालों ने बताया कि स्कॉर्पियो के पीछे पुलिस की गाड़ी लगी थी, जिसे चकमा देकर स्कॉर्पियो भाग निकलने में सफल रही। दूसरी ओर जिन लोगों ने रुपये लूटे उनसे बातचीत करने पर सभी ने कहानी बताई, उसके अनुसार एक बाइक सवार व्यक्ति जा रहा था, जिसकी जेब से तेज गति से गुजर रही बोलेरो की हवा के कारण 100-100 के कई नोट गिर गए जिसे लोगों ने उठाया है। प्रशासन को दोनों मामले की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई है। रुपये फेंकने के बाद जहां क्षेत्र के लोगो में कई तरह की चर्चा है। जिन्होंने रुपये उठाए हैं, उनकी चुप्पी घटना पर पर्दा डाल रही है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी किसी ने नहीं दी है।

अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार