पानी के लिए तरस रहे लोग, मोटर ठीक कराने की मांग

संवाद सूत्र, टेटिया बम्बर(मुंगेर): कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग घर में रह रहे है। लेकिन इस विपदा की स्थिति में प्रखंड के बनगामा पंचायत के वार्ड नंबर सात के लोग पानी के लिए तरस रहे है। बता दें कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल नल योजना से वार्ड नंबर सात में पानी का टंकी बनाया गया था। जिस पानी टंकी से प्रत्येक घर में शुद्ध पानी जाता था। लेकिन मोटर खराब होने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जिससे पानी के लिए लोग बिलबिलाने लगे हैं। लोग पानी के लिए तरस रहे है। स्थानीय लोगों ने मोटर ठीक कराने की मांग की है। मुखिया भीम मंडल ने कहा कि जल्द ही मोटर का मरम्मत कराकर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे लोगों की पानी की समस्या दूर हो सके।

एमयू में शुरू होगी माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार