क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम ने की पूर्वाभ्यास

- कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने की स्थिति का किया आकलन

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिला के सातों प्रखंडो में शनिवार को कोरोना वायरस से संबंधित संक्रमित मरीज के पाए जाने की स्थिति में मॉक ड्रिल क्विक मेडिकल रिस्पॉन्स टीम के द्वारा किया गया। किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा, कोचाधामन के सोंथा गांव, दिघलबैंक के दिघलबैंक ग्राम, पोठिया के नौकट्टा पंचायत के घीया ग्राम, बहादुरगंज के झिगाकाटा, टेढ़ागाछ भोराह पंचायत के पैकटोला ग्राम, ठाकुरगंज के चुरली पंचायत के लोधाबाड़ी ग्राम में मॉक ड्रिल क्विक मेडिकल रेस्पॉन्स टीम के द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के निर्देश पर किए गए इस मॉक ड्रिल में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित सभी पदाधिकारियों के द्वारा समन्वय बनाकर किया गया। इस दौरान संबंधित गांवों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होने से लेकर क्वारंटाइन किया जाना, सैंपल जांच कराने, आइसोलेट कराने से लेकर अस्पताल में उपचार किए जाने एवं का संक्रमित व्यक्ति अब लेकर निवास स्थान से तीन किलोमीटर की परिधि में कंटेंमेंट जोन व उससे आगे के सात किलोमीटर की परिधि को बफर जॉन में घोषित किए जाने की सारी प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से पूर्ण की गई। मॉक ड्रिल का संपादन कराने एवं पर्यवेक्षण करने हेतु वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार