नाव हादसा : गंगा नदी से दो शव बरामद, दो लापता

हाजीपुर । गांधी सेतु के पास पीपा पुल से टकराने के कारण हुए नाव हादसे में डूबे ग्रामीणों के खोज का सिलसिला जारी है। एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को एक और शव बरामद किया है। इससे पहले शनिवार को पटना खाजेकलां की मिन्ता देवी का शव हादसे के कुछ देर बाद बरामद कर लिया गया था। शेष दो लापता की खोज जारी है। नाव पर सवार अधिकांश ग्रामीण सोनपुर के सबलपुर पश्चिमी पंचायत के निवासी थे। शव मिलते ही तेरसिया के सामने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंची गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।

गंगाब्रिज थानाध्यक्ष राज कौशल ने बताया कि मृतक जितेंद्र कुमार राय उर्फ जीतन राय तेरसिया के वकील राय के पुत्र थे। शव मिलते ही कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा गया। गंगाब्रिज थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य ग्रामीणों की खोज जारी है। यह घटना शनिवार को तब घटित हुई थी जब नाव पर सवार सभी 26 लोग सोनपुर के सबलपुर पश्चिम टोला की जन वितरण दुकान से राशन लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। नाविक नाव को खाजेकलां की तरफ मोड़ने का प्रयास कर रहा था कि तभी यह घटना हुई। सबलपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह ने बताया कि नाव पर सवार सभी 26 लोग सबलपुर पश्चिमी पंचायत के निवासी थे और पूर्व में कटाव होने के कारण यह सभी लोग तेरसिया तथा खाजेकलां स्थानों पर अपना घर बनाकर पशुओं के साथ रहने लगे। ऐसे लगभग 50 लोगों के नाम यहां वोटर लिस्ट में शामिल हैं। वे लोग अब भी अपना राशन उठाने यहीं आते हैं। इसी दौरान शनिवार को वे लोग नाव से ही तेरासिया से यहां पहुंचे थे। राशन लेकर फिर नाव से वापस लौट रहे थे कि यह घटना हुई। नाव पर कुल 26 लोग सवार थे जिनमें 22 तो तैरकर निकल गए। खाजेकलां की मिता देवी की डूबने से मौत हो गई। उसका शव शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था। अब लापता लोगों में मृतक जितेंद्र का चचेरा भाई आनंदी राय का पुत्र बुलाकी राय तथा खाजेकलां का राजेश्वर प्रसाद का पुत्र मुन्नालाल शामिल है। उनकी खोज में एसडीआरए़फ की टीम लगी है।
सड़क पर ट्रक से लूटपाट करते तीन गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार