अस्पताल के प्रसव कक्ष से मोबाइल चोरी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : अस्पताल प्रबंधन के ढ़ुलमुल रवैये से अस्पताल परिसर में नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। अस्पताल परिसर स्थित नवनिर्मित भवनों सहित निर्माणाधीन भवनों में खुलेआम नशेड़ियों का जमावड़ा होता है। जिससे इलाके के किशोरवय लड़के भी नशे की गिरफ्त में आने लगे हैं और अपनी शौक की पूर्ति के लिए ये लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। जिससे आये दिन अस्पताल में चोरी की घटनाएं घटित होती रहती हैं। रविवार को भी प्रसवोत्तर वार्ड में भर्ती ठाकुरगंज निवासी नूरसरी बेगम पति नाजिम की मोबाइल चोरी कर ली। लेकिन नाजिम की नजर उसपर पड़ गई। नाजिम द्वारा शोर मचाने पर युवक ने झाड़ियों में मोबाइल फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित नाजिम ने बताया कि तीन दिन पूर्व उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। लेकिन जन्म के बाद ही जच्चा और बच्चा की तबीयत बिगड़ जाने के कारण दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। रविवार दोपहर एक बदमाश ने उसकी मोबाइल चोरी कर ली थी। लेकिन शोर मचाने के बाद वह मोबाइल फेंक कर फरार हो गया। नाजिम ने बताया कि घटना के बाद आरोपित के साथियों के द्वारा उसे तरह तरह की धमकियां दी जा रही हैं।

क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम ने की पूर्वाभ्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार