OnePlus 8और OnePlus 8 Pro भारत में 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 8 and OnePlus 8 Pro Series launched india at starting Price at Rs 41,999: वनप्लस (OnePlus) ने 14 अप्रैल 2020 को अपनी OnePlus 8 सीरीज को तो लॉन्च कर दिया था, लेकिन कंपनी ने उस समय इसकी भारतीय कीमत का खुलासा नहीं किया था। कंपनी ने इस सीरीज में OnePlus 8 (OnePlus 8 Price in india) और OnePlus 8 Pro (OnePlus 8 Pro Price in india) को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने कीमत बताने के लिए अपने ऑफिशियल इंडियन ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया है। इसके साथ ही कंपनी ने OnePlus Bullets Wireless Z ईयरबड्स को भी पेश किया था। हम आपको यहां OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की भारतीय कीमत और उसकी अवेलेबिलिटी की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Amazon India पर लिस्ट हुए लेटेस्ट OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन

Lots more to love Even lesser to spend #OnePlus8Series starting from ₹41,999 MRP Also Read - OnePlus 8 Series Live Update: वनप्लस 8 सीरीज हुई भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
Get notified to know more - https://t.co/dIgjpfjHbN pic.twitter.com/kpNPm3ACDZ
- OnePlus India (@OnePlus_IN) April 19, 2020
OnePlus 8 स्मार्टफोन को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। OnePlus 8 का बेस वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। OnePlus 8 का मिड वेरिएंट 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 44,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है।

OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को भी दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। इसका एक अन्य वेरिएंट 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है।

OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट ग्लेशियर ग्रीन, ऑनेक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू और OnePlus 8 को ग्लेशियल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो और ऑनेक्स ब्लैक में पेश किया गया है।
OnePlus 8 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने अलग-अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। OnePlus 8 में कंपनी ने 6.55 इंच की डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिस्प्ले का रेज्यूलेशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। वहीं OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.78 इंच की डिस्प्ले दी है।

इस डिस्प्ले का रिफ्रेश 120Hz है। इसका रेज्यूलेशन 3168×1440 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। वनप्लस 8 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले Fluid AMOLED पैनल का है जो कि sRGB और Display P3 और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 3D Corning Gorill Glass प्रोटेक्शन के साथ आती है।
OnePlus 8 सीरीज के चिपसेट की बात करें तो कंपनी OnePlus 8 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 865 Soc और X55 5G चिपसेट के साथ पेश किया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU दिया है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने LPDDR-4X रैम दी है और स्टोरेज के लिए UFS 3.0 2 Lane का यूज किया है। वहीं OnePlus Pro मॉडल में कंपनी ने लेटेस्ट LPDDR-5 रैम और स्टोरेज के लिए UFS 3.0 ड्राइव दी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन Android 10 पर बेस्ड OxygenOS पर रन करते हैं।
OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन की कैमरा सेअटप की बात करें तो कंपनी ने OnePlus 8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो कि SonyIMX586 इमेज सेंसर है। इसके साथ कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है। OnePlus 8 4K वीडियो (30 Fps) रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो कंपनी OnePlus 8 में 16 मेगापिक्सल का SonyIMX471 इमेज सेंसर दिया है।
OnePlus 8 Pro में कंपनी ने क्वार्ड कैमरा सेंसर दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल SonyIMX689 इमेज सेंसर दिया है। दूसरा कैमरा सेंसर 3X जूम टेलीफोटो 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। चौथा इमेज सेंसर 5 मेगापिक्सल कलर फिल्टर कैमरा सेंसर है। OnePlus 8 Pro में स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन 4K वीडियो (30/60Fps) रिकॉर्डिंग के साथ आता है।
OnePlus 8 स्मार्टफोन में कंपनी 4300mAh की बैटरी दी है। यह फोन वार्प चार्ज 30T के साथ आता है। इसके साथ ही OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 4510mAh की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन फास्ट वायरलेस चार्ज Warp Charge 30 सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह Warp Charge 30T सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus 8 सीरीज स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, USB 3.1 Gen1, NFC, GPS, LTE/LTE-A, GMS850, GSM900, GSM1800, GSM1900, WCDMA सपोर्ट के साथ आता है। वहीं सेंसर की बात करें तो इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कमपास, जाइरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

अन्य समाचार