नोट्रेडम एकेडमी में ऑनलाइन वर्चुअल क्लास का शुभारंभ

जागरण संवाददाता मुंगेर : लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए है। जिसके चलते छात्रों की शौक्षणिक गतिविधियां ठहर गई है। इस विपदा की स्थिति में नोट्रेडम एकेडमी स्कूल ने छात्र हित को देखते हुए ऑनलाइन वर्चुअल क्लास का शुभारंभ किया। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर सोनिया ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था के नियम की जानकारी छात्रों के अभिभावक के मोबाइल पर दे दी गई है। छात्रों को बताए गए साइड पर लॉग इन कर के अपनी कक्षा से संबंधित सभी विषयों के पाठ्य सामग्री एवं वीडियो देख सकते है। पाठ्य क्रम से संबंधित जानकारी नियमित अंतराल पर जोड़ी जाएगी। असाइनमेंट देने की भी सुविधा है। जिसे छात्र नियत समय पर हल कर के उसी साइड पर अपलोड कर सकते है। छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क भी बनाया गया है। जिसके माध्यम से शिक्षकों से अपनी हो रही समस्या का समाधान करवा सकते है। छात्रों को चेट करने की सुविधा भी दी गई है। प्राचार्य ने लोगों से अपील किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के नियम का पालन करें। इसमें सबसे खास है शारीरिक दूरी जिसका पालन करें। तभी हम लोग कोरोना को मात दे सकते है।

एमयू में शुरू होगी माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार