Aarogya Setu एप पर जल्द मिलेगा ई-पास फीचर

कोरोनावायरस ट्रैकिंग के लिए बनाई भारत सरकार की एप आरोग्य सेतू (Aarogya Setu app) के जरिए जल्द ही लोगों को लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे। इससे पहले इस महीने की शुरुआती में गवर्नमेंट ऑफिशियल पहले ही कंफर्म कर चुके हैं कि आने वाले दिनोंं में आरोग्य सेतू एप से ई-पास जारी किए जाएंगे। अब यह फीचर जल्द ही एप में शुरू हो सकता है। Also Read - OPPO A52 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशंस

बता दें कि ई-पास के जरिए लोग शहर में जरूरी काम के लिए ट्रैवल कर पाएंगे। अभी तक लोगों को ई-पास के लिए फोन से मैसेज, व्हाट्सएप या फिर ऑनलाइन अप्लाई करना होता था। अब कुछ दिनों में लोग आरोग्य सेतू एप के जरिए जरूरी काम के लिए ई-पास बनवा पाएंगे। Also Read - स्मार्टफोन्स नहीं, 3 मई तक सिर्फ जरूरी सामान ही बेच पाएंगी ई-कॉमर्स कंपनियां
आरोग्य सेतू एप पर अब तक ई-पास का ऑप्शन में जल्द शुरू होने (Coming Soon) का मैसेज दिखाई देता था। सरकार की कोरोनावायरस बीमारी (Covid-19) संक्रमण ट्रेकर ऐप में अब ई-पास सेक्शन में क्लिक करने पर 'ई-पास उपलब्ध नहीं है' का मैसेज दिखाई देता है। अगर यूजर को कोई ई-पास जारी किया जाएगा तो यहां पर ई-पास दिखाई देगा। यह फीचर जल्द ही ऐप पर शुरू होगा। Also Read - OPPO Find X2 Lite 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
कोरोनावायरस ट्रैकिंग के लिए बनाई सरकारी एप Aarogya Setu को अब तक करीब 6 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। Aarogya Setu एंड्रॉयड और आईओएस एप लॉन्च किया है। कोविड-19 ट्रैकिंग एप Aarogya Setu यूजर्स के ब्लूटूथ और लोकेशन का इस्तेमाल ट्रैकिंग के लिए करता है। बता दें कि ये एप यूजर्स को COVID-19 के रिस्क को जानने में मदद करता है। दरअसल, ये एप यूजर्स की जानकारी के आधार पर यह बताता है कि यूजर COVID-19 संक्रमण के रिस्क में है या नहीं।
Aarogya Setu एप पर यूजर्स को कोरोनावायरस के संबंध में आधिकारिक जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही कोविड 19 वायरस को रोकथाम की जरूरी टूल्स मौजूद है। इस एप को विभिन्न सरकारी संस्थानों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसे प्रमोट कर रहे हैं।

अन्य समाचार