खाद्यान्न लदे जब्त वाहन के चालकों को भेजा जेल

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कालाबाजारी करने की नीयत से बंगाल के कानकी ले जाये सरकारी खाद्यान्न के साथ गिरफ्तार छह वाहन चालकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि घटना की जांच कर रही पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि रविवार को गिरफ्तार वाहन चालक कोचाधामन थाना क्षेत्र के नरकली निवासी मरगूब आलम पिता ताहिर आलम, मस्जिदगढ़ निवासी तौकीर आलम पिता मो.कालू, बड़ीजान निवासी धर्मदेव गिरी पिता ललेश्वर दास, पोठीमारी निवासी नाजिम पिता सैदुर रहमान, कोचाधामन निवासी मो.हुसैन पिता मुजफ्फर अली सहित बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लेलिया चौक निवासी अब्दुल रहीम पिता साबुर अली को जेल भेज दिया गया है।

सर्वे को पहुंची आशा कर्मी के साथ दु‌र्व्यवहार यह भी पढ़ें
बताते चलें कि टाउन थाना पुलिस ने शनिवार अलसुबह गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कालाबाजारी की नियत से ले जाये जा रहे चावल, गेंहू और धान की खेप के साथ आठ वाहनों को जब्त कर लिया। बहादुरगंज मोड़ के निकट की गई कार्रवाई के दौरान ट्रक सवार तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रहा। लेकिन पुलिस ने सभी वाहनों के चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहनों को जब्त कर थाना ले आई। सभी वाहनों में भारतीय खाद्य निगम और राज्य खाद्य निगम के बोरों में चावल,गेंहू और धान भरा था। धंधेबाजों की योजना जब्त अनाज की खेप को कालाबाजारी के लिए बंगाल के कानकी ले जाने की थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार