आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 टला, तो फिर उसमे इन 5 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

आईसीसी ने टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान किया हुआ है. 2020 का पुरुष टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है. यह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला जाना है. पुरुष विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी. जिसमे कुल 45 मैच खेले जायेंगे. 8 टीमों के बीच पहले क्वालीफायर मुकाबले खेले जायेंगे. जिसमे से 4 टीमें सुपर-12 में अपनी जगह बनाएगी.

हालांकि कोरोना वायरस की वजह से टी-20 विश्व कप को टाला भी जा सकता है, इसलिए आज हम आपकों उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिनका टी-20 विश्व कप टलने के बाद इसमें खेलना काफी मुश्किल हो जाएगा.
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 39 साल के करीब हो चुकी हैं. ऐसे में अगर अब टी-20 विश्व कप भी टाला जाएगा, तो वह शायद उसमे नहीं खेलना चाहेंगे और अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर देंगे.
महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 23 दिसंबर 2004 को अपना डेब्यू किया था. वह भारत के लिए टेस्ट में 90 मैच, वनडे में 350 मैच व टी-20 में 98 मैच खेल चुके हैं.
धोनी ने 90 टेस्ट मैच में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाये हैं. वही 350 वनडे में 50.6 की औसत से 10773 रन बनाये हैं. वही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी ने 37.60 की औसत से 1617 रन बनाये हुए हैं.
क्रिस गेल
क्रिस गेल टी-20 इतिहास के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, इसके बावजूद उनकी वेस्टइंडीज की टी-20 विश्व कप टीम में जगह पक्की नहीं है. हालांकि उनकी क्षमताओं को देखते हुए वेस्टइंडीज की टीम उन्हें आगामी विश्व कप में चुन भी सकती है.
लेकिन अगर टी-20 विश्व कप टला, तो क्रिस गेल को फिर जगह मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि वह पहले ही 40 की उम्र पार कर चुके हैं.
क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. दुनियाभर की टी-20 क्रिकेट में इनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.
इमरान ताहिर
इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की वर्तमान टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि वह पहले इच्छा जता चुके हैं कि वह टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज को भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका की टी-20 विश्व कप टीम का टिकट मिल सकता था.
हालांकि अब परिस्थितियों को देखते हुए यह संभव नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि आईपीएल का होना भी अभी तय नहीं है. आईपीएल रद्द होता है और टी-20 विश्व कप को टाला जाता है, तो इमरान ताहिर का संन्यास लगभग पक्का होगा, क्योंकि यह खिलाड़ी भी 39 से ज्यादा की उम्र पार कर चुका है.
मोहम्मद हफिज
मोहम्मद हफिज भी काफी सालों से पकिस्तान के लिए खेल रहे हैं और करीब 40 साल के हो चुके हैं. ऐसे में विश्व कप टलने के बाद इनका भी उसमे खेलने मुश्किल हो जाएगा.
मोहम्मद हफिज पाकिस्तान के लिए कुल 55 टेस्ट मैच और 218 वनडे मैच खेल चुके हैं. हफिज ने अबतक अपने 55 टेस्ट मैचों के करियर में 37.65 की औसत से 3652 रन बनाये हुए हैं. वही 218 वनडे मैचों में 32.91 की औसत से 6614 रन बनाये हुए हैं.
हफीज ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 53 विकेट हासिल किये हुए हैं. वही उन्होंने वनडे क्रिकेट करियर में 139 विकेट हासिल किये हैं. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई हुई है.
शोएब मलिक
शोएब मलिक पाकिस्तान की टीम के लिए कुल 287 वनडे मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 34.5 की औसत से 7534 रन बना लिए है. वह 9 शतक और 44 अर्धशतक अपने वनडे क्रिकेट करियर में लगा चुके है. टी-20 करियर के 113 मैचों में इन्होने 31.4 की औसत से कुल 2321 रन बनाए हुए हैं.
शोएब मलिक ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 9000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, इसलिए पाकिस्तान की टीम इन्हें टी-20 विश्व कप खेलने लेकर जाना चाहती थी. हालांकि अगर विश्व कप को टाला जाता है, तो मलिक संन्यास पर अपना विचार कर सकते हैं.

अन्य समाचार