मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, दस जख्मी

बक्सर : पैसा लेकर मजदूरी करने नहीं जाने पर दो पडोसी आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर ईंट-पत्थर और लाठियां चलीं। जिसमें चार महिला समेत 10 लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मियों का स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया। वहीं, एक महिला और एक पुरुष को गंभीर स्थिति में बक्सर रेफर किया गया। मामला रविवार की देर शाम वासुदेवा ओपी अंतर्गत आथर बिद टोली का है। इधर, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के विदेशी बिद ईंट-भठ्ठा पर मजदूर देने का ठेका ले रखा है। उसने पड़ोस के लोगों को कच्चा ईंट बनाने के लिए पैसा दिया था। लेकिन, पड़ोसी पैसा लेकर कार्य पर नहीं जा रहे थे। जिस पर वह पड़ोसी से गाली-गलौज करने लगा। जिसका पड़ोसी केदार बिद ने विरोध किया। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होते-होते मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनों तरफ से पांच-पांच लोग जख्मी हो गए। मारपीट की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच सभी जख्मियों को पीएचसी पहुंचाया गया। जहां से एक पक्ष की चंद्रावती देवी तथा दूसरे पक्ष के विदेशी बिद के सिर में गंभीर चोटें आने से बक्सर रेफर कर दिया गया। बासुदेवा ओपी प्रभारी ददन राम ने बताया कि दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, दोनों पक्षों से चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार