वसीम जाफर ने चुनी अपनी वर्ल्ड बेस्ट टी20 XI टीम, इस विदेशी खिलाड़ी को बनाया कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी बेस्ट टी20 XI टीम का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। इस टीम में उन्होंने हर देश से एक सिर्फ एक-एक खिलाड़ी का चुनाव किया है। उन्होंने भारत से सिर्फ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है। सबसे खास बात यह है कि जाफर ने अपनी इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर को दी है।

जाफर ने जिन 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है उसमें डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जोस बटलर (इंग्लैंड), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिछाने (नेपाल), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और जसप्रीत बुमराह (भारत) का नाम शामिल है। वही टीम का नेतृत्व करने के लिए जाफर ने डेविड वार्नर को उपयुक्त माना है।
This is my 'Best T20I XI' by pickingONLY ONE player from a country:1 @davidwarner31 (c) ??2 @babarazam258 ??3 Kane ??4 @ABdeVilliers17 ??5 @josbuttler (wk) ??6 @Russell12A ??7 @Sah75official ??8 @rashidkhan_19 ??9 @IamSandeep25 ??10 Malinga??11 @Jaspritbumrah93 ??

बता दे घरेलू क्रिकेट के सचिन कहे जाने वाले वसीम जाफर ने इसी साल मार्च में क्रिकेट को अलविदा कहा था। वह 42 साल की उम्र तक बतौर खिलाड़ी क्रिकेट जगत में सक्रिय रहे। उन्होंने साल 2000 से 2008 के बीच भारत के लिए 31 इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबले खेले। जिसमें उनके नाम 34.1 की औसत से कुल 1944 रन दर्ज हुए। इस दौरान उनके खाते में पांच शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हुए। इसके अलावा उन्होंने दो वनडे में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।
कियारा नहीं बल्कि अपनी इस महिला के साथ लॉकडाउन में समय बिता रहे है सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्रिटिश हाई कोर्ट ने खारिज की विजय माल्या की प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका

अन्य समाचार