Apple फैंस के लिए बुरी खबर! अब भारत में नहीं खरीद पाएंगे ये पॉपुलर iPhone

ऐपल (apple) ने iPhone SE के सेकेंड जेनरेशन फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPhone SE (2020) फोन की लॉन्चिंग के दौरान सिर्फ इसकी बेसिक कीमत का खुलासा किया है. ऐपल ने अब अपनी इंडियन वेबसाइट को अपडेट किया है और अपने सबसे सस्ते फोन की कीमतों की पूरी जानकारी दी है. iPhone SE (2020) की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने कुछ नए ब्योरा भी दिए हैं. ऐसा लगता है कि ऐपल नए फोन की बिक्री को सपोर्ट करने के लिए iPhone 8 भारतीय बाजार से हटा लेगा.दरअसल iPhone 8 को ऐपल ने अपनी भारतीय वेबसाइट से हटा लिया है. अब इस फोन को खरीदने की सुविधा ऐपल की इंडियन वेबसाइट पर नहीं है. हालांकि आप चाहें तो iPhone 8+ को खरीद सकते हैं. iPhone SE (2020) की लॉन्चिंग के बाद iPhone 8 का बाजार से बाहर होना कोई हैरानी की बात नहीं है. हालांकि iPhone SE (2020) 2016 के इसके iPhone का सीक्वल है लेकिन तकनीकी तौर पर यह iPhone 8 के बाद आया फोन है. असल में iPhone SE (2020) iphone 9 है जो कभी लॉन्च नहीं हो पाया क्योंकि उससे पहले iPhone X लॉन्च हो गया.ऐसे में आप कह सकते हैं कि iPhone SE (2020) असल में iPhone 8 की बॉडी में iPhone 11 है. इसमें वहीं ग्लास और मेटल डिजाइन है. iPhone 8 वाला ही टच आईडी और 4.7 इंच का LCD डिस्प्ले है. इस फोन में ऐपल का A13 बायोनिक प्रोसेसर है. इस फोन में 12 MP का मेन कैमरा है. ( - Vodafone का ग्राहकों को बड़ा झटका! बंद हुए ये तीन पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान) इतनी कीमत में लॉन्च हुआ iPhone SE(2020) iPhone SE (2020) फोन के 64 GB वेरिएंट की कीमत 42,500 रुपये हैं. वहीं 256 GB के टॉप मॉडल वाले फोन की कीमत 58,300 रुपये हैं. वहीं 128 GB वाले फोन की कीमत 47,800 रुपये रखी गई है.

अन्य समाचार