Oppo A52 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 4 बैक कैमरे और सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

oppo A52 launched: Oppo (ओप्पो) ने अपना न्यू स्मार्टफोन A52 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को पंच होल डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। कंपनी के इस फोन में 6.5इंच FHD+ LCD स्क्रीन के साथ Snapdragon 665 SoC है। ओप्पो ने फोन में 8जीबी रैम दी है। फोन की यूएसपी इसमें दी गई 5,000mAh बैटरी भी है। साथ ही यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हम आपको यहां फोन की प्राइस और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Oppo TV: जल्द ही ओप्पो लॉन्च करेगी अपना स्मार्ट टीवी, नोकिया, वनप्लस को देगी टक्कर

Oppo A52 को चीन में RMB 1599 की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 17 हजार रुपये के आसपास होते हैं। हालांकि इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी के लिए भारत महत्वपूर्ण मार्केटों में से एक है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कंपनी इस फोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी पेश करेगी। कंपनी ने इस फोन की बिक्री चीन में शुरू कर दी है। FoneArena के मुताबिक फोन को एक वेरिएंट में पेश किया गया है। Also Read - ओप्पो ने रेनो-3 प्रो में कलर ओएस-7 का आधिकारिक वर्जन जारी किया
Oppo A52 में कंपनी ने 6.5इंच डिस्प्ले दी है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल्स का है। फोन में full-HD+ डिस्प्ले के साथ पंच होल डिजाइन है। कंपनी ने फोन में Qualcomm Snapdragon 665 SoC दी है। फोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी है। स्मार्टफोन में Adreno 610 GPU है। ड्यूल सिम फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। Oppo A52 में कंपनी ने क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है।
फोन में 12मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 8मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ पेयर है। इसके अलावा 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मेक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कैमरा के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटुथ 5, GPS/ GLONASS और USB Type-C है

अन्य समाचार