राशन कार्ड ऑनलाइन करने के नाम पर धांधली उजागर

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): राशन कार्ड का नंबर ऑनलाइन करने के नाम पर इन दिनों सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लोगों से राशि उगाही किए जाने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी अनुसार कंप्यूटर चला रहे कई लोग राशन कार्डधारियों से उसका नंबर लेकर ऑनलाइन करने की बात कह 200 से 500 तक ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिसके राशन कार्ड को ऑनलाइन किया जाएगा और उसी के खाते में सरकार के द्वारा एक-एक हजार रुपये दिए जा सकते हैं।  कंप्यूटर संचालकों द्वारा कहे जा रहे इन बातों के कारण राशन कार्डधारियों की जगह-जगह भारी भीड़ भी दिखाई देती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जिस कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। झिल्ला हाट, माकर गढि़या, सदानंदपुर, नारायणपुर सहित कुछ अन्य जगहों से लोगों ने बताया कि कंप्यूटर चालक इस आड़ में भारी कमाई कर रहे हैं। कई लोगों ने बताया कि राशन कार्डधारी लोग एक हजार रुपये सरकारी सहायता लेने के चक्कर में कंप्यूटर चालकों को नाजायज रकम देते जा रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार ने बताया कि राशन कार्ड का ऑनलाइन कराने संबंधी किसी भी प्रकार का कोई आदेश निर्गत नहीं है। बताया कि यदि कोई व्यक्ति कार्डधारियों के साथ अफवाह फैलाकर राशि लेने का कोशिश कर रहे हैं तो उन सबों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर से दानपेटी उठा ले गया चोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार