सर्वे में मुखिया व वार्ड सदस्य करें सहयोग : बीडीओ

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड कार्यालय में कोविड 19 को लेकर घर घर चल रहे सर्वे कार्य के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बीडीओ सिकंदर आलम ने इस कार्य में पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों को सहयोग करने का निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे टीम के द्वारा शिकायत मिल रही है। कुछ जगहों पर ग्रामीणों के द्वारा बाधा उत्पन्न किया जाता है। ऐसे में पंचायत के मुखिया अपने अपने पंचायतों में वार्ड सदस्यों के साथ बैठक स्थापित कर इस कार्य को करवाने में संपूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनामुल हक ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के 81 गांव को चिन्हित किया गया है। जहां कोविड-19 का घर घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 29 सुपरवाइजर की टीम 83 सर्वे टीम का गठन किया गया है। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक जियाउल हक, पंकज कुमार सिन्हा समेत सभी पंचायतों के मुखिया शामिल थे।

राशन कार्ड ऑनलाइन करने के नाम पर धांधली उजागर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार