ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित



कोरोना वारियर्स को ग्रामीणों ने सोमवार को फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया। प्रखंड के कछवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव औऱ उनकी टीम को धनहरा पंचायत के बुद्धिजीवियों, युवकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। लोगों का कहना था कि थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने लॉकडाउन को सफल बनाने तथा लोगों को समझाने का कार्य चिलचिलाती धूप और रात के अंधेरे में भी सड़क पर भ्रमण कर अपने कार्य को जान हथेली पर रखकर ईमानदारी पूर्वक निभा रही है।
इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों ने इन कर्मवीरों को फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया। इसके लिए उक्त गांव के लोगों ने पूर्व से ही तैयारी की थी। गांव के सड़कों पर लिखा वार्म वेलकम टू आवर कोरोना वारियर्स और थानाध्यक्ष औऱ उनकी टीम के आते ही फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए फूलों की वर्षा कर तालियों से स्वागत किया। मौके पर समाजसेवी अनिल कुमार गुप्ता,निर्मल सिंह, महेंद्र साह, वार्ड सदस्य रवि शंकर सिंह, कुंदन,आयुष गुप्ता,अविनाश कुमार,ब्रजेश चौबे,बबलू,बाबुधन सिंह,टिकू,मुन्ना,दिनानाथ, बंटी, आलोक,दीनबंधु, रूपेश,गोलू, विकास कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार