रायपुर पंचायत में ब्लीचिग पाउडर का किया गया छिड़काव

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत में सोमवार को मुखिया रेशमा खातून ने पंचम वित्त योजना के तहत ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कर सैनिटाइज कराया। गांव को सैनिटाइज किए जाने से अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मु. शब्बीर अहमद ने बताया कि जलजमाव वाले सार्वजनिक स्थलों के अलावा सड़कों, गलियों और नालियों में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव एवं सैनिटाइज कराया गया।

इस दौरान ग्रामीणों के बीच साबुन का भी वितरण किया गया, ताकि ग्रामीण एक नियमित अंतराल पर हाथ धो सकें। पंचायत में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव एवं सैनिटाइज कार्य प्रारंभ किए जाने से लोगों में अब यह उम्मीद जगी है कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी वार्डो एवं गांवों के जलजमाव वाले सार्वजनिक स्थलों, सड़क किनारे तथा गंदे नाले में ब्लीचिग पाउडर एवं सैनिटाइज का छिड़काव कराया जा रहा है। बालूबाड़ी, इन्दरपूर, निकड़बाड़ी, अर्राबाड़ी व फर्राबाड़ी आदि गांवों में ब्लीचिग पाउडर एवं सैनिटाइज किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने का पालन जरूर करें। कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य है।
बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार