दूसरे जिले से आने वाले कर्मियों को डीएम देंगे पास

= जागरण संवाददाता, पूर्णिया :

पूर्णिया। लॉकडाउन में ग्रीन एरिया में सोमवार से सभी सरकारी कार्यालय को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन इस दौरान कर्मियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। दूसरे जिलो से अपने कार्यालय आने के लिए वहां के जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पास निर्गत किया जाएगा। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शन में कहा गया है कि जो सरकारी कर्मी लॉकडाउन के कारण दूसरे स्थान पर फंसे हैं, उन्हें अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के लिए वहां के डीएम एक बार यात्रा के लिए पास निर्गत करेंगे। यात्रा से पूर्व उन्हें मेडिकल स्क्रीनिंग कर प्रमाण पत्र लेना होगा। हर कार्यालय में कार्यालय प्रधान को सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी साथ ही कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कर्मियों को थैला, हैंडबेग आदि लाने की अनुमति नहीं होगी। कार्यालय में संक्रमण से बचने के लिए कार्यालय प्रधान को अन्य आवश्यक उपाय करने होंगे।
सरकारी कार्यालयों में शुरू हुआ काम-काज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार