बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान हैं। बिजली नहीं होने से ग्रामीण उपभोक्ताओं के सामने काफी तरह की समस्याएं आने लगी है। परंतु विभाग के द्वारा इस पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। आलम यह है कि हल्की सी हवा चलने से ही आपूर्ति बाधित हो जाती है। 33 हजार वाला लाइन फेल होने का बहाना सुन-सुनकर ग्रामीण परेशान हैं। दूसरा बिजली विभाग के कर्मी उपभोक्ताओं का फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं।

जबकि विभागीय निर्देशानुसार बिजली विभाग के अधिकारियों के मोबाइल का स्विच बंद नहीं रहनी चाहिए बावजूद बिजली की खराब स्थिति होने के कारण अधिकारी जानबूझकर मोबाइल बंद लेते हैं। ऐसे में लॉकडाउन के समय लोगों को घर में रहकर समय बीताना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को 24 घंटे के अंतराल में मात्र 4 घंटे ही बिजली रही। उपभोक्ता बताते हैं कि पहले विभागीय कर्मी जर्जर तार व पोल होने का बहाना बनाते थे। कहीं पोल गिर जाने तो कहीं तार गिर जाने की बात कहते थे। परंतु अब तो नए तकनीकी के हिसाब से बिजली के पोल व तार भी बदल दिए गए हैं। फिर भी बिजली का यह हाल समझ से परे है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार