मछली पकड़ने के लिए जमा लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

गोपालगंज। गोपालपुर थाना क्षेत्र के पट्टीचक्कर गोपी और डेरवा गांव की सीमा पर स्थित तालाब पर मछली पकड़ने के लिए जमा हुए दर्जनों लोगों पर पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। पुलिस की सख्ती के बाद तालाब किनारे जमा लोग भाग निकलने में सफल हो गए। इस बीच पुलिस ने निर्देश के बावजूद तालाब से नहीं हटने वाले लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया। इस दौरान थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने आसपास के लोगों को चेतावनी देते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को कहा। जानकारी के अनुसार गोपालपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग मछली मारने के लिए पट्टी चक्कर गोपी और ढेबवा गांव की सीमा पर स्थित तालाब के पास जमा हो गए हैं। एक स्थान पर काफी संख्या में लोगों के जमा होने के कारण लॉकडाउन के नियमों का उलंघन हो रहा है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोपालपुर थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही तमाम लोग तालाब से भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए तालाब पर एकत्रित लोगों को चेतावनी देते हुए मौके से खदेड़ा। साथ ही निर्देश दिया कि लॉकडाउन में बिना वजह अगर दोबारा घरों से निकले तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश व दिल्ली से पहुंचे 12 लोगों की हुई जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार