खुशखबरी: अब आपको 100 रूपये से भी कम में मिलेगा जबरदस्त प्लान, 6GB तक डेटा और unlimited calling

कोरोना लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट की खपत काफी बढ़ गई है।


डेस्क। कोरोना लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट की खपत काफी बढ़ गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Reliance Jio, Vadofone-Idea और Airtel जैसी कंपनियां भी शानदार ऑफर दे रही है। यहां हम आपको ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 6जीबी तक डेटा बेनिफिट भी दिया जा रहा है।
Reliance Jio के 100 रुपये से कम के प्लान-

21 रुपये वाला प्लान- इस प्लान को आप मौजूदा प्लान के साथ ऐक्टिवेट करा सकते हैं। इस प्लान में 2जीबी डेटा के साथ Jio से non-Jio नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 200 मिनट्स मिलते हैं।
51 रुपये वाला प्लान-- Jio के 51 रुपये वाला डेटा वाउचर आपको 6जीबी डेटा और नॉन जियो कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स ऑफर करता है। इस डेटा वाउचर को आप अपने ऐक्टिव प्लान के ऊपर टॉप-अप करा सकते हैं।
100 रुपये का टॉप-अप वाउचर- Jio के इस टॉप-अप वाउचर में 81.75 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। प्लान 1,362 IUC मिनट्स के साथ आता है। प्लान की खास बात है कि इसमें 10जीबी कॉम्पलिमेंट्री डेटा मिलता है।
75 रुपये वाला प्लान- Jio के 75 रुपये वाले ऑल-इन-वन प्लान में आपको कुल 3जीबी डेटा मिलता है। 28 दिन की वैलिडिटी और डेली 50 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 500 मिनट्स मिलते हैं। यह प्लान जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान को केवल जियो फोन यूजर्स ही ऐक्टिवेट करा सकते हैं।
Vodafone के 100 रुपये से कम के प्लान-

19 रुपये वाला प्लान- Vodafone के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में 200MB डेटा ऑफर किया जा रहा है प्लान की एक और खास बात है कि इसमें Vodafone प्ले और जी5 का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel के 100 रुपये से कम वाले प्लान-

19 रुपये वाला प्लान- Airtel के 19 रुपये वाले प्लान में आपको देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए ट्रू अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान 200MB डेटा भी देता है। इस प्लान में फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता।
79 रुपये वाला प्लान- 79 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज में कंपनी 64 रुपये का टॉकटाइम दे रही है। कॉलिंग के लिए इसमें 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 200MB डेटा भी मिल जाता है।
49 रुपये वाला प्लान- Airtel के इस प्लान में 38.52 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट चलाने के लिए 100MB डेटा मिलेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप

अन्य समाचार