कोविड-19 से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सैमसंग लांच कर सकती है किफायती 5जी फोन्स



दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग नए 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण होने वाले नुकसान से उबरने के लिए शेष वर्ष भर में सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की कंपनी की योजना है।
कंपनी पहले ही गैलेक्सी ए51 5जी और गैलेक्सी ए71 5जी के रूप में अपने दो सस्ते किफायती 5जी स्मार्टफोन पेश कर चुकी है।
रियलमी नारजो 10 सीरीज का लॉन्च फिर टला
गिज्मो चाइना की माने तो उम्मीद के अनुसार, जिन देशों में भी 5जी नेटवर्क चल रहे हैं, वहां स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने इन मॉडल्स और अन्य अपकमिंग अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी और गैलेक्सी ए71 5जी की कीमत क्रमश: 499.99 और 599.99 अमेरिकी डॉलर होगी।
GizmoChina के अनुसार कोरियन स्‍मार्टफोन मेकर उन सभी देशों में पेश करेगी जहां पर 5जी नेटर्वक उपलब्‍ध है।
source: gizbot.com

अन्य समाचार