लाभुकों के बीच वितरित किया गया अनाज

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): लॉकडाउन से प्रभावित गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के लिये केंद्र सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तहत प्रखंड के करीब दो लाख 3 हजार 862 लाभुकों को 84 जनवितरण प्रणाली दुकानों से मुफ्त राशन देने की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में धरहारा भीमशंकर स्थान के वार्ड नंबर 1, 12 एवं 14 के 626 लाभुक एवं गणपतगंज जनवितरण दुकान पर वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6 के 916 लाभुकों को एमओ रोशन कुमार व प्रखंड प्रमुख चंदा देवी की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया रामचंद्र शर्मा, उप मुखिया प्रदीप कुमार चौधरी ने प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त चावल देकर योजना का शुभांरभ किया। जानकारी देते एमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रखंड के सभी 84 जनवितरण दुकानों के माध्यम से माह अप्रैल के खाद्यान्न के अतिरिक्त मुफ्त चावल वितरण किया जा रहा है। इस दौरान लाभुकों को सैनिटाइज कर शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखने की सलाह दी गई। मौके पर वीरू मालाकार, शिबू राम, बलदेव चौधरी, भागवत स्वर्णकार, मुरारी शर्मा सहित लाभुक मौजूद थे।

मंदिर से दानपेटी उठा ले गया चोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार