सरंपच ने किया मास्क का वितरण

संवाद सूत्र, हेमजापुर(मुंगेर): लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हेमजापुर ग्राम कचहरी के सरंपच तीतू महतो ने मंगलवार को दियारा क्षेत्र के किसानों के बीच मास्क का वितरण किया। सरपंच ने कहा कि कोरोना एक संक्रामक महामारी है। इससे बचने के लिए मास्क पहनना जरुरी है। ताकि महामारी के फैलने का खतरा कम हो। सरपंच ने चांद टोला गांव में जाकर दियारा में काम करने जा रहे किसानों के बीच मास्क का वितरण कर एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इससे पूर्व हेमजापुर ओपी प्रभारी सुनील कुमार सहनी और पूर्व पंसस रामोतार महतो द्वारा भी ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया गया।

आंधी ने किसानों और मछुआरों के जीवन को किया तबाह यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार