कोरोना की प्राथमिक जांच के बाद ही मरीजों को ओपीडी में इंट्री

सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार के नजदीक बनाई जा रही फ्लू क्लीनिक, सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा ओपीडी

संवाद सहयोगी, लखीसराय : सदर अस्पताल लखीसराय में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी चलेगा। पुराने रोस्टर के आधार पर चिकित्सक ड्यूटी करेंगे। लेकिन, कोरोना की प्राथमिक जांच के बाद ही किसी भी मरीज को ओपीडी में इंट्री मिलेगी। इसके लिए विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार के नजदीक फ्लू क्लीनिक का निर्माण कराया जा रहा है। अगले दस दिन के अंदर फ्लू क्लीनिक चालू होने की उम्मीद है। फिलहाल अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर ही मरीजों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती ने बताया कि फ्लू क्लीनिक पर मरीजों की कोरोना की प्राथमिक जांच होगी। जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे उन्हें नजदीक के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा। जिनमें कोई लक्षण नहीं मिलेगा उन्हें ही उपचार के लिए ओपीडी में जाने की अनुमति मिलेगी। फ्लू क्लीनिक में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ प्रतिनियुक्त होंगे। प्रतिनियुक्त सभी कर्मी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एन-95 मास्क, नॉन स्टेराइल दस्ताना, डिस्पोजल कैप लगाकर ड्यूटी करेंगे।
लॉकडाउन में लोगों की लापरवाही कहीं न बन जाए आफत यह भी पढ़ें
-------------------------------------------------
अस्पताल के चिकित्सक और नर्स को सुरक्षित किट नहीं सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और नर्स को एक महीने बाद भी पर्याप्त पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध नही है। मंगलवार को अस्पताल के सभी चिकित्सक एक कमरे में बैठकर बदहाल व्यवस्था की चर्चा कर रहे थे। कोरोना ड्यूटी में तैनात डॉ. अमरेश कुमार ने कहा कि मैं अपनी राशि से पीपीई किट खरीदकर ड्यूटी कर रहा हूं। अस्पताल प्रबंधन से मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट कुछ नहीं मिला है। कोरोना के डॉक्टर कुमार अमित भी बिना पीपीई किट के ही ड्यूटी में थे। डॉ. डीपी यादव, डॉ. राकेश कुमार एवं डॉ. आनंद शंकर ने बताया कि हमलोगों को डिस्पोजल मास्क एवं सैनिटाइजर मिला है, लेकिन पीपीई किट नहीं मिला है। अस्पताल में कार्यरत महिला गार्ड ने भी कहा कि हमलोग एक ही मास्क को कई दिनों से पहने हुए हैं। चिकित्सक और अन्य कर्मियों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर ने कहा कि अस्पताल को जो पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि सामान मिला है उसका वितरण सभी के बीच किया गया है। कुछ लोग बेवजह गलत आरोप लगा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार