लॉकडाउन से दूध व्यवसाय तबाह

संवाद सूत्र, मुंगेर : राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह राज्य परिषद सदस्य प्रो. विनय कुमार सुमन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण दूध व्यवसाय से जुड़े दूध उत्पादक एवं दूध विक्रेता सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। दियारा सहित आस-पास के गांव से जो दूध मुंगेर शहर आता था, वह पूरी तरह ठप है। दूध का अधिकांश खपत मिठाई दुकान, चाय दुकान, शादी एवं श्राद्ध में होता था, पर लॉकडाउन के कारण दूध की मांग नहीं के बराबर है। आसपास के दूध विक्रेता जो घर-घर दूध पहुंचाता था पुलिस दबिश के कारण वह भी दूध पहुंचाने में असमर्थ है। दूध की खपत नहीं होने एवं मवेशी का चारा महंगा होने के कारण पशुपालक परेशान है। वे न तो अपने मवेशी को और ना ही अपने परिवार के सदस्यों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने में समर्थ है। ऐसे में जिला प्रशासन को दूध उत्पादक और दूध व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

जनगणना की तर्ज पर कैंप लगा कर शहरवासियों की स्क्रीनिग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार