कोरोना को ले हॉटस्पाट बने गांव को किया सैनिटाइज

आरा। कोरोना जैसी भयानक महामारी का तार रामपुर से जुड़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने गांव से कोरोना की संभावना को शून्य करने को लेकर हॉट स्पाट बना दिया है। जिसके लिए संक्रमित स्थल को केन्द्र बिन्दु मान तीन किलोमीटर परिधि के दायरे को सील कर दिया गया। सील कब तक रहेगा इसका जवाब आने वाला हालात ही तय करेगा। हॉटस्पाट यानि कांटेंमेंट जोन से कोरोना को मिटाने के लिए पुलिस-प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्परता से लगी हुई है। गांव में चारों तरफ से प्रवेश पाने वाले कुल आठ रास्तों व सड़कों को सील कर गांव के भौतिक संपर्क को अन्य गांवों से बिल्कुल अलग-थलग कर दिया गया है। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन को है। हॉटस्पाट जोन में प्रत्येक घर को सैनिटाइज करने तथा प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी जुट गई है।

व्यवसायी के बेटे को गोली मारने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
पीएचसी प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार के नेतृत्व में डॉ फहीमुर्रहमान, डॉ विवेक दीप, लैब टेक्नीशियन चन्द्रभूषण, एएनएम नीशा कुमार आदि ने थर्मल स्क्रीनिग कर दो दिनों में तकरीबन तीन सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच की। प्रत्येक घर को सैनिटाइज करने के लिए दो प्रकार की टीमों ने काम शुरू किया है। एक टीम अग्निशमन दस्ता का है। जिसमें अग्नि सिपाही मो साबीर हुसैन व अमित कुमार तथा अग्नि चालक संतोष कुमार मंडल ने मंगलवार को दर्जनों घरों, गलियों व रास्तों को सैनिटाइज किया। वहीं जिन घरों में अग्नि शमन वाहन के स्प्रे मशीन की पाइप नहीं पहुंच पाई वैसे घरों में पोर्टेबल स्प्रे मशीन से सैनिटाइज करने का काम भी प्रारम्भ किया गया। जो अभय कुमार सिंह व राजन कुमार के नेतृत्व में संचालित हुआ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार