कोरोना वायरस: बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और अफगानिस्तान जाएगी भारतीय सेना, इस तरह करेगी मदद

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपने पड़ोसी देशों की मदद के लिए भारत अपनी सेना को भेजेगा. श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने में सहायता करने के लिए भारतीय सेना अलग-अलग दल बनाकर इन देशों में भेजने की तैयारी कर रही है. Coronavirus: अमीर-गरीब, सैनेटाइजर पर राहुल गांधी के सवाल, केंद्रीय मंत्री पासवान ने किया पलटवार

मडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने भारतीय सेना के 14 सदस्यीय एक दल को मालदीव में कोरोना वायरस जांच प्रयोगशालाएं स्थापित करने और स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए भेजा गया था. वहीं इस महीने की शुरुआत में भारत ने सेना के 15 सदस्यीय एक दल को द्विपक्षीय सहयोग के तहत कुवैत भेजा था. कोहली बोले-उम्मीद है कि संकट टलने के बाद भी कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता का भाव कायम रहेगा
अब खबरे हैं कि भारत अपने मित्र देशों में महामारी से लड़ने के लिए सहायता प्रदान करने की नीति के तहत श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान भेजे जाने के लिए दलों को तैयार किया जा रहा है. दक्षेस क्षेत्र में महामारी से लड़ने के लिए साझा कार्यक्रम बनाने के वास्ते भारत मुख्य भूमिका निभा रहा है. मुंबई के नागपाड़ा इलाके में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में लगी आग, फायर टेंडर मौके पर पहुंची
वर्तमान में दक्षेस के सभी सदस्य देश कोविड-19 महामारी का सामाजिक और आर्थिक दंश झेलने पर मजबूर हैं. संकट के समय मित्र देशों की सहायता करने की नीति के तहत भारत ने अमेरिका, मॉरिशस और सेशेल्स समेत 55 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति की है. बता दें कि भारत ने पड़ोसी देशों अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, मॉरिशस, श्रीलंका और म्यांमार को भी दवाएं भेजी हैं.
( इनपुट भाषा )

अन्य समाचार