सिर्फ 60 सेकेंड में बिक गए इतने अरब रुपये के स्मार्टफोन

आधुनिक युग में अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो मानों आप दुनिया से दूर चले है। टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है।

नई दिल्लः आधुनिक युग में अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो मानों आप दुनिया से दूर चले है। टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, जिसके माध्यम से दूर-दराज की जानकारी चंद समय में प्राप्त हो जाती है। इसी का नतीजा है कि गैजेट्स कंपनी स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री खूब हो रही है। हुवावे के सब ब्रैंड ऑनर की ऑनर 30 (Honor 30) सीरीज ने अपनी पहली ही सेल में धामकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ एक मिनट में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा यानि 3 अरब कीमत के स्मार्टफोन बेच डाले।
कंपनी ने हाल ही में ऑनर 30 फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Honor 30, Honor 30 Pro और Pro+ तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिनकी आज पहली सेल थी। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले, फ्रंट में पंच-होल कैमरा और फोन के बैक में रेक्टैंग्युलर कैमरा सेटअप जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
फोन में हैं धांसू कैमरा
ऑनर ने अपनी यह फ्लैगशिप सीरीज अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च की है। ऑनर 30 प्रो+ स्मार्टफोन में बेहद धांसू कैमरा दिया गया है। इस फोन को कैमरा क्वालिटी की टेस्टिंग करने वाली फर्म DxOMark ने शानदार रेटिंग्स दी थी। कैमरा क्वालिटी लीडरबोर्ड में यह फोन दूसरे नंबर पर रहा।
ऑनर 30 सीरीज की कीमत
चीन में लॉन्च हुए Honor 30 की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (करीब 32,500 रुपये ) है। यह कीमत 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले Honor 30 की कीमत 3,199 युआन (करीब 34,600 रुपये) है। जबकि 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 37,800 रुपये) है। Honor 30 Pro की कीमत 3,999 युआन (करीब 43,200 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। जबकि इस फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 47,500 रुपये) है।

अन्य समाचार