भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बगैर लौट गई महिला

अरवल। किजर-पाली एसएच 69 स्थित अरवल-पटना जिले की सीमा पर अवस्थित किजर थाना क्षेत्र के सोहसा गांव के समीप वैरियर पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब अपने भाई के अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रही एक महिला से पुलिस द्वारा उसके पास के सभी पैसे ले लिए गए। परिणामस्वरूप वह भाई के अंतिम संस्कार में भाग लिए बगैर ही घर वापस लौट गई। वह परसबिगहा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर मठिया निवासी जनार्दन सिंह यादव की पत्नी चंद्रकांति देवी बताई जाती है। जानकारी के अनुसार यह घटना 17 अप्रैल की है। चंद्रकांति का मायके पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के दरियापुर गांव में पड़ता था। उसके भाई का निधन हो गया था। जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह अपने देवर के साथ बाइक से वहां जा रही थी। उसका कहना है कि बार्डर पर बैरियर लगा था जहां किजर थाने की पुलिस मौजूद थी। उसका देवर हेलमेट भी पहने हुए था लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस उसे रोक दिया। पहले तो बाइक रोकते ही दो आदमी सवार होने के कारण उसे थप्पड़ जड़ दिया और फिर एक हजार जुर्माना देने को कहा। महिला का कहना है कि वह काफी गिरगिराई और कहा कि मेरे सगे भाई का निधन हो गया और मैं उसके दाह संस्कार में जा रही हूं। इसके बावजूद भी वह मानने को तैयार नहीं हुआ और उसके पास जुर्माने देने के लिए एक हजार भी नहीं थे। महिला ने बताया कि उसके पास मात्र सात सौ रुपए थे जिसे देकर उस पुलिस कर्मी के समक्ष हाथ जोड़ दिया। फिर क्या था वह उस पैसे को लेकर जल्दी जाने को कहा। महिला का कहना है कि उसके पास मात्र वही सात सौ रुपए थे। जो भाई के अंतिम संस्कार के दौरान कफन, धूप आदि के लिए लेकर जा रही थी। पुलिस द्वारा पैसे ले लिए जाने के कारण वह दाह संस्कार में न जाकर वापस घर लौट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अब तक उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर बात है। यदि इसमें सच्चाई होगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार