पहाड़ी गांवों में शुरू हुआ चापाकल मरम्मति का कार्य



रोहतास । अनुमंडल क्षेत्र के नौहटा, रोहतास व तिलौथू प्रखंड में पड़ने वाले कैमूर पहाड़ी पर बसे गांवों में बंद पड़े 110 रिग कल का मरम्मत कार्य मंगलवार से शुरू कर दिया गया। स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की टीम के सदस्य उसे तत्परता से करने में जुट गए हैं। साथ ही साथ मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर को नल से जल का कार्य पूर्ण हो सके।
बताया जाता है कि मार्च महीने के अंत तक नल जल योजना का कार्य समाप्त कर दिया जाना था। कितु कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से कार्य समाप्ति अवधि जून महीने तक निर्धारित किया गया है । जिसे लेकर कैमूर पहाड़ी पर बसे गांव में भी नल जल योजना के कार्य में तीव्रता आई है। बताते चलें कि कैमूर पहाड़ी पर बसे तीनों प्रखंड में 12 राजस्व गांव हैं, जिसमें 83 टोला में 25हजार आबादी निवास करती है। गर्मी आते ही कैमूर पहाड़ी पर बसे रोहतास ,तिलौथू,एवं नौहट्टा प्रखंड के गावों में पेयजल संकट गहराने लगता है। । जिसे लेकर स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कमर कस लिया है। विभाग द्वारा दो दल बनाकर कैमूर पहाड़ी पर बसे गांव में बंद पड़े चापाकल मरम्मत के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि बंद पड़े चापाकल मरम्मती के लिए टीम भेजी गई है। । साथ ही सात निश्चय योजना के तहत नल के जल देने के लिए लगभग सभी गांव में बोर का कार्य पूरा कर लिया गया है। कोरोना वायरस को लेकर बीच में काम बंद कर दिया गया था। ताकि लॉकडाउन को पूर्ण रूपेण फॉलो किया जा सके । साथ ही साथ रेहल, कूबा, जोंहा, पीपरडीह, धंसा, बुधुआ में रिग कल का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है। अन्य गांव में तीव्र गति से मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। बताते चलें कि पानी के संकट के कारण पहाड़ी गांव के लोग अपने पशुओं को लेकर मैदानी इलाके में चले आते हैं ।
गायब होने लगी सोन के पानी की दुर्गध, स्वच्छ हुई धारा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार