Redmi K30i होगा किफायती 5जी वेरियंट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही Redmi K30 का किफायती यानी लाइट वेरियंट लॉन्च कर सकती है और यह 5जी कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसका नाम Redmi K30i होगा। बताते चलें कि रेडमी स्वदेशी बाजार में किफायती वर्जन रेडमी के30आई को लाने की तैयारी में है। यह फोन इस महीने के आखिर तक आएगा। इसकी मार्केटिंग किफायती 5जी स्मार्टफोन के तौर पर होगी। गौर करने वाली बात है कि रेडमी के30 और रेडमी के30आई के बीच मुख्य अंतर कैमरा रिजॉल्यूशन का है।

इससे पहले कंपनी रेडमी के30 को लॉन्च किया था। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 785 जी चिपसेट और 64 मेगापिक्सल के साथ दस्तक दे सकता है। कपनी इसकी कीमत CNY1,999 (21,690 रुपये) है। रेडमी के30आई के बाकी स्पेसिफिकेशन कथित तौर पर रेडमी के30 पर वाले ही होंगे। रेडमी के30आई में इस्तेमाल होने वाले 48 मेगापिक्सल के कैमरे में सोनी सेंसर होगा या Samsung के ISOCELL Bright GM सीरीज का दिया जा सकता है।
फोन और कंप्यूटर पर दो क्लिक से पाएं हिंदी टाइपिंग
चीनी मीडिया से आने वाली रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है क्योंकि कंपनी को इसकी कीमत कम रखनी है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार