आठवें दिन भी राजद ने किया राहत वितरण

जागरण संवाददाता, सुपौल : वैश्विक महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन से गरीब और मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या आ गई है। इस आपदा की घड़ी में उन्हें सबसे जरूरी खाने-पीने की समस्या है। ऐसे समय में राजद हर गरीब और जरूरतमंद के लिए समुचित राहत देने हेतु सतत प्रयत्नशील है। राजद द्वारा लगातार आठवें दिन भी जरूरतमंदों के बीच राहत वितरण किया गया, ताकि कोई भी परिवार वैश्विक महामारी के कारण जरूरत की सामग्री से वंचित नहीं रह पाए। राजद प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव लगातार आठवें दिन भी जरूरतमंदों के बीच राहत वितरण सदर बाजार के विभिन्न वार्डों में किया। राहत सामग्री में चावल, दाल, आटा और सोयाबीन आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि जबतक लॉकडाउन रहेगा वे अपने साम‌र्थ्य के हिसाब से हर पीड़ित लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाते रहेंगे। इसके लिए हर दिन गरीब और लाचार परिवारों को चिह्नित कर उनके घर खाद्यान्न पहुंचा रहे हैं।

अमात विकास समिति के तत्वावधान में चलाया जा रहा अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार